13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI vs DC Weather Report: मुंबई में बारिश के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन, डीसी के सह-मालिक ने BCCI से की ये मांग

MI vs DC Weather Update: आईपीएल 2025 में आज बुधवार को मुंबई बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स दोनों के लिए ही ये मैच प्‍लेऑफ के लिहाज से अहम है। इसलिए डीसी के सहमालिक पार्थ जिंदल इस मैच दूसरे शहर में स्‍थानांतरित करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 21, 2025

MI vs DC Weather Report

MI vs DC Weather Report: मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में अभ्‍यास करते दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/DelhiCapitals)

MI vs DC Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज बुधवार 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के लिए ही ये मैच प्‍लेऑफ के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण है। हालांकि इस मैच पर भारी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खेमे में टेंशन बढ़ गई है। इसी वजह से डीसी के सहमालिक पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई से इस मैच को किसी अन्‍य शहर में आयोजित करने का अनुरोध किया है।

मैच धुला तो सबसे ज्‍यादा नुकसान डीसी को

पार्थ जिंदल का ये अनुरोध आईपीएल की ओर से 23 मई को आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच खेले जाने वाले मैच को मौसम की वजह से बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट करने के बाद आया है। मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो इसका सबसे ज्‍यादा नुकसान डीसी को होगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इसी कारण पार्थ जिंदल ने मैच को दूसरे शहर में स्थानांतरित करने की मांग की है।

'हम पिछले 6 दिनों से पता करते आ रहे'

उन्होंने कहा है कि मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है और इस बात की प्रबल संभावना है कि मैच धुल जाएगा। जिस तरह स्थिरता की तलाश में और लीग के हित में आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच का मैच बेंगलुरु से बाहर स्थानांतरित किया गया है, मेरा अनुरोध है कि बुधवार का मैच भी किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि हम पिछले 6 दिनों से सुनते आ रहे हैं कि मुंबई में 21 तारीख को भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें : 'केकेआर के साथ हुई बेईमानी!', आईपीएल से बाहर होने के बाद KKR ने बीसीसीआई पर लगाए आरोप

केकेआर के सीईओ ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि ये मामला केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर की ओर से आईपीएल को लिखे गए मेल के कुछ समय बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम इस बात से नाराज हैं कि आईपीएल के फिर से शुरू होने के समय नया बारिश का नियम लागू नहीं था, जिसकी वजह से केकेआर बाहर हो गई। अगर पहले ही ये अतिरिक्‍त समय का नियम आ जाता तो कम से कम पांच-पांच ओवर का खेल हो सकता था।