
नई दिल्ली। भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसी के चलते वुमंस टी20 चैलेंज (womens t20 challenge 2021) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह संस्कण कैंसिल करना पड़ सकता है। तीन टीमों का टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) केे 14वें संस्करण के प्लेऑफ चरण के दौरान खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई इस साल इस टूर्नामेंट को आयोजित नहीं करने पर विचार कर रही है, क्योंकि इस लीग में कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं।
कोरोना की लहर के बीच संभव नहीं होगा
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, ‘वर्तमान कोरोना के कहर को देखते हुए महिला टूर्नामेंट की व्यवस्था करना काफी कठिन है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक आधिकारिक निर्णय किया जाना बाकी है, लेकिन दुर्भाग्य से कैंसिल हो सकता है। दूसरी कोविड-19 की लहर ने चीजों को बहुत मुश्किल बना दिया है और यात्रा प्रतिबंध और उड़ान प्रतिबंधों के साथ, विदेशी खिलाडिय़ों के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करना आसान नहीं होगा। साथ ही, इसमें शामिल सभी की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होगी। हो सकता है कि इस संस्करण को छोड़ दिया जाए और अगले सत्र में इसकी मेजबानी की जाए।’
ऑस्ट्रलियाई खिलाडिय़ों की आईपीएल छोडऩे की खबरें गलत
हाल ही सोशल मीडिया पर खबरें आई थी कि कोरोना वायरस के डर से ऑस्टे्रेलियाई खिलाड़ी IPL 2021 को बीच में छोडऩा चाह रहे हैं। लेकिन क्रिकेट ऑस्टेलिया ने सूत्रों ने बताया कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक बने रहने का इरादा रखते हैं, जब तक कि नाटकीय रूप से कुछ नहीं बदलता। मीडिया रिपोट्र्स जो इसका हवाला दे रही हैं वो सरासर गलत हैं। आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने सभी खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ को भरोसा दिलाया है कि बीसीसीआई लीग के अंत तक विदेशी खिलाडिय़ों की वापसी सुनिश्चित करेगा। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने आईपीएल के मौजूदा सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था, इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आश्वस्त किया कि बोर्ड उनके साथ है।
यह भी जानें -IPL 2021 Points Table
यह भी जानें -IPL 2021 Purple Cap Holders List
यह भी जानें -IPL 2021 Orange Cap Holders List
Updated on:
28 Apr 2021 05:44 pm
Published on:
28 Apr 2021 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
