
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक दोयम दर्जे की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टीम के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं।
श्रीलंका ने गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
श्रीलंका ने ओशादा फनार्डो का प्रदर्शन पूरी सीरीज में शानदार रहा उन्हें तीसरे वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इसके अलावा उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' के अवार्ड से भी नवाजा गया।
टीम की हार से निराश मिस्बाह ने कहा, "उन्होंने हमें खेल के सभी विभागों में हरा दिया। श्रीलंका ने हमें एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। यह काफी निराशाजनक है और हम बहुत खराब खेले, लेकिन इसी टीम ने हमें नंबर वन बनाया था।"
मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों पर काबिज मिस्बाह ने खुद का बचाव करते हुए कहा, "यदि आप मुझे दोषी मानते हैं तो मैं दस दिन पहले ही आया हूं।"
Updated on:
11 Oct 2019 12:20 pm
Published on:
11 Oct 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
