7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट से अचानक संन्यास का किया ऐलान

Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क ने अचानक टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट के माध्‍यम से दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Sep 02, 2025

Mitchell Starc Retirement

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के साथ विकेट लेने की खुशी मनाते मिचेल स्‍टार्क। (फोटो सोर्स: IANS)

Mitchell Starc Retirement from T20i: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने अचानक अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्‍होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 मैच खेला था। मिचेल स्टार्क वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20i में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप से कुछ महीने पहले अपने सबसे सफल टी20 तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खो दिया है। स्टार्क ने आज 2 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा की। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके करियर का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन 2021 विश्व कप में आया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला पुरुष टी20 खिताब जीता था।

'हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया'

मिचेल स्टार्क ने टी20i को अलविदा कहते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है। खासकर 2021 विश्व कप का, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि उस अविश्वसनीय टीम और उस दौरान मिले मजे की वजह से भी।

टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका

उन्‍होंने कहा कि भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए तरोताजा, फिट और सर्वश्रेष्ठ बने रहने के लिए यही सबसे अच्छा तरीका है। स्टार्क का ये फ़ैसला मिच मार्श की अगुवाई वाली टीम की आगामी टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है, जो फरवरी में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा।

'मैच का रुख पलटने में माहिर'

चयन प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि मिच को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर बहुत गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम का एक अभिन्न सदस्य थे और अपने पूरे क्रिकेट करियर की तरह, विकेट लेने की अपनी क्षमता से मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। हम सही समय पर उनके टी20 करियर को स्वीकार करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे, लेकिन खुशी की बात है कि वह यथासंभव लंबे समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

मिचेल स्‍टार्क का टी20 करियर

स्टार्क ने 2012 में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्‍यू किया था। इससे पहले के वर्षों में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके थे और जल्द ही खुद को टी20 के सबसे छोटे प्रारूप के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया। स्टार्क ने कुल 65 टी20i मैच 79 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क का टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।