21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs AUS: मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों में कर दिया ऐसा कमाल, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका

Fastest 5 Wickets Haul in Test History: मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है। स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों में अपने पांच विकेट पूरे किए। इतनी कम गेंदों में टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में दुनिया का कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 15, 2025

Aus vs Eng 1st Test Day 1 Highlights

ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

Fastest 5 Wickets Haul in Test History: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया। स्टार्क ने सिर्फ 15 गेंदों में अपने पांच विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 'फाइव-फॉर' लेने वाले गेंदबाज बन गए। मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर जॉन कैंपबेल को अपना शिकार बनाया। इसी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर उन्होंने केवलॉन एंडरसन और ब्रैंडन किंग को भी आउट किया।

एर्नी टोशेक, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्कॉट बोलैंड के रिकॉर्ड तोड़े

स्टार्क अपने दूसरे ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने मिकाइल लुइस को पगबाधा आउट किया। तीसरी गेंद पर शाई होप को भी इसी तरह से आउट करते हुए उन्होंने पांच विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने एर्नी टोशेक, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्कॉट बोलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 19-19 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे।

टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में किया कमाल

स्टार्क अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे थे। स्टार्क ने इस पारी में कुल मिलाकर छह विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की पारी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। किंग्स्टन में खेले गए डे-नाइट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था।

400 विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में छह विकेट लेकर स्टार्क दिवंगत स्पिनर शेन वार्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563) और नाथन लियोन (562) के बाद 400 विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने अब तक 402 टेस्ट विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को भी पछाड़ा

मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें नौ रन देकर छह शिकार किए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज का अपने 100वें टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्टार्क ने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 54 रन देकर छह विकेट झटके थे।

टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर

स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज 27 रन पर ढेर हो गई, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। साल 1955 में न्यूजीलैंड की टीम महज 26 रनों पर सिमट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।