2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरन ने मार -मार के गेंदबाजों का किया बुरा हाल, 8 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए मात्र इतनी गेंद पर ठोका शतक, फिर भी हार गई टीम

एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन हेटमायर की पारी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया और सिएटल ऑर्कास टीम ने मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 28, 2025

Seattle Orcas vs MI New York, Major League Cricket 2025: सिएटल ओर्कास ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के 18वें मैच में जीत दर्ज की। इस टीम ने एमआई न्यूयॉर्क को तीन विकेट से हराया। यह सिएटल ओर्कास की सीजन में पहली जीत रही। इससे पहले उसे लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा था। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है। वहीं, दूसरी ओर एमआई न्यूयॉर्क ने पांचवीं हार का सामना किया है। टीम छह में से सिर्फ एक ही मैच जीतकर चौथे स्थान पर है।

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने चार विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। टीम ने जल्द क्विंटन डी कॉक (1) का विकेट गंवा दिया। यहां से कप्तान निकोलस पूरन ने मोनांक पटेल (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े।

इसके बाद पूरन ने तजिंदर ढिल्लन के साथ तीसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े। इस साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। तजिंदर 35 गेंदों में 95 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने आठ छक्के और इतने ही चौके जड़े। वहीं, निकोलस पूरन 60 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से काइल मेयर्स और गेराल्ड कोएत्जी को दो-दो सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में सिएटल ओर्कास ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। टीम 10 रन पर जोश ब्राउन (5) का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद काइल मेयर्स ने शायन जहांगीर (14) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने नौ गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में एक छक्का और छह चौके शामिल थे।

सिएटल की जीत के हीरो शिमरोन हेटमायर रहे। इस खिलाड़ी ने 40 गेंदों में नौ छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 97 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। हेनरिक क्लासेन ने भी 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा डेलानो पोटगीटर ने दो विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।