2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohammad Kaif ने वीडियो पोस्ट कर 16 साल बाद Hemanga Badani से मांगी माफी

Mohammad Kaif का यह वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेले गए एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का है। इसमें वह शानदार कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Jul 26, 2020

kaif said sorry to badani

kaif said sorry to badani

नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार अंडर-19 विश्व कप (ICC Under 19 world Cup) दिलाने वाले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर अपने साथी क्रिकेटर हेमंग बदानी (Hemanga Badani) से माफी भी मांगी है। यह वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) 2004 में खेले गए एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का है। इसमें मोहम्मद कैफ शानदार कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं।

Perfect 10 के कारनामे को Anil Kumble ने किया याद, बोले- Javagal Srinath ने भी की थी काफी मेहनत

कैफ की बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का नमूना है यह वीडियो

यह वीडियो इस बात का एक नमूना है कि मोहम्मद कैफ कितने शानदार क्षेत्ररक्षक थे। उनके इस कैच की बदौलत भारत ने हारी हुई बाजी पाकिस्तान से जीत ली थी। बता दें कि 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया गई थी। इसी दौरे में कराची में खेला गया एकदिवसीय मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। भारत ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 351 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान आसानी से इस लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रही थी। उसे जीत के लिए आठ गेंद पर 10 रन की जरूरत थी। तभी जहीर खान (Zaheer Khan) की गेंद पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक ऊंचा लंबा शॉट खेला। इसे बाउंड्री के पास लंबी दौड़ लगाकर मोहम्मद कैफ ने लपक लिया। उनका यह कैच टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और टीम इंडिया यह मैच पांच विकेट से जीत गई।

कैफ भूल गए कि बदानी वहां तैनात हैं

शोएब मलिक का यह शॉट जहां गया था, वहां इस कैच को पकड़ने के लिए हेमंग बदानी तैयार खड़े थे। इस कैच को पकड़ने के लिए वह बिल्कुल सही पोजिशन में आ चुके थे। खुद को पीछे ले जाकर अपने हाथों को कैच पकड़ने की पोजिशन में ला चुके थे और नजरें गेंद पर गड़ाए हुए थे। लेकिन शोएब मलिक ने जैसे ही गेंद हवा में उड़ाई लॉन्ग ऑफ पर खड़े मोहम्मद कैफ की नजर गेंद पर टिक गई। उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहा कि गेंद जहां जा रही है, वहां पहले से ही बदानी तैनात हैं। बाज की तरह गेंद पर नजरें जमाए वह तेज रफ्तार से भागते आए और हवा में डाइव लगाकर गेंद को सुरक्षित अपने हाथों में कैद कर लिया।

Dean Jones बोले, Mahendra Singh Dhoni महान खिलाड़ी, वह जो चाहते हैं उन्हें करने देना चाहिए

इसलिए बदानी से मांगी माफी

इस असंभव कैच को लपकने की कोशिश में कैफ से हेमंग बदानी का सिर टकराने से महज कुछ इंच से बच गया था। यह संयोग ही रहा कि कैफ के पांव से सिर्फ बदानी की कैप टकराई और वह टकराकर गिर गई। इन सबसे बेरपरवाह कैफ कैच लपकने की खुशी में तेजी से टीम के साथियों के पास पहुंच गए। इसी बात के लिए मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'बेखौफ युवा असंभव का भी पीछा करते हैं और उसे दोनों हाथों से पकड़ लेते है। ओह सॉरी बदानी भाई।'


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग