30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मियां भाई’ ने केपटाउन में बरपाया कहर, अफ्रीकी बल्लेबाजों को किया बेबस, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

यह टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का तीसरा 5 विकेट हॉल है। वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। सिराज ने अपने अब तक के करियर में सभी 5 विकेट हॉल विदेशी जमीं पर चटकाए हैं।

2 min read
Google source verification
siraj_five.png

Mohammad siraj South Africa vs India, 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। केपटाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहर देखने को मिला है। सिराज ने आग उगलती हुई गेंदबाजी करते हुए टेस्ट करियर में तीसरा 5 विकेट हॉल लिया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 55 रन पर ढेर हो गई।

सिराज ने 5 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्करम (2) का विकेट चटकाकर अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने अपने स्पैल में डीन एल्गर (4), टॉनी डी जोरजी (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वेरिन (15) और मार्को येन्सन (0) को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 9 ओवर में तीन मेडन डालते हुए 15 रन देकर छह विकेट झटके।

यह टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का तीसरा 5 विकेट हॉल है। वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। सिराज ने अपने अब तक के करियर में सभी 5 विकेट हॉल विदेशी जमीं पर चटकाए हैं। वह इससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने विदेशों में अब तक 16 टेस्ट में 27.80 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। वहीं भारत में 6 टेस्ट में 7 विकेट और एक तटस्थ मैच में 5 विकेट लिए हैं।

सिराज का यह प्रदर्शन भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह हरभजन सिंह ने भी 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज के अलावा अनिल कुंबले ने भी अफ्रीकी जमीं पर 53 रन देकर 6 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 76 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

मैच की बात करें तो अफ्रीका की टीम 23.2 ओवर में मात्र 55 रन ही बना सकी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके द्वारा बनाया गया सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले 2018 में वे श्रीलंका के खिलाफ गले में 73 रनों पर ऑलआउट हुए थे। अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा काइल वेरेने ने 15 रन और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।