27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले संन्यास की अफवाह उड़ाने वालों पर जमकर बरसे मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Quashes Retirement Rumours: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अपने संन्यास की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने अफवाह उड़ाने वाले पर जमकर भड़ास निकाली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 14, 2025

Mohammaed Shami

Mohammed Shami

Mohammed Shami Quashes Retirement Rumours: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाजा मोहम्मद शमी के संन्‍यास की अफवाहें भी सामने आई थी। बताया जा रहा था कि शमी भी टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में शमी का शामिल होना संदिग्ध है, क्योंकि उनकी फॉर्म और फिटनेस अच्छी नहीं है। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाद ने खुद ही अपने संन्यास की खबरों पर विराम लगा दिया है इसके साथ ही उन्‍होंने इस अफवाह को उड़ाने वाले के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास भी निकाली है।

दिन की सबसे खराब स्‍टोरी- मोहम्मद शमी

मीडिया में मोहम्‍मद शमी के रिटायरमेंट की अफवाहों के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया है। शमी ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी में लिखा, 'बहुत बढ़िया महाराज। अपने दिन भी गिन लो... बाद में देख ले हमारा... आप जैसे ने भविष्य का सत्यानाश कर दिया। कभी तो अच्‍छा बोल लिया करें। आज की सबसे खराब स्‍टोरी सॉरी।'

रोहित-विराट के संन्‍यास के बाद उड़ी अफवाह

दरअसल, मोहम्मद शमी के संन्यास की अफवाह तब उड़ी, जब उनके पुराने साथी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। शमी खुद भी जांच के घेरे में हैं, क्योंकि 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वे काफी मैचों से बाहर रहे। 36 वर्षीय शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेले और चैंपियंस ट्रॉफी में ही वापसी की।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के बाद कौन होगा अगला नंबर-4 बल्‍लेबाज? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब

आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन

चोट से वापसी के बाद से शमी लय में नहीं दिखे। वह फॉर्म और लय हासिल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक बुरे सपने जैसा प्रदर्शन किया है। इस तरह के फॉर्म ने चयनकर्ताओं को खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में शमी के भविष्य पर बहस करने के लिए प्रेरित किया है। रिपोर्टों के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का चयन करते समय मोहम्मद शमी को दरकिनार कर सकती है।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग