2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हसीन’ विवादों के बाद फिर से शुरू करने वाली हैं मॉडलिंग-एक्टिंग,शमी अब भी कर रहें स्ट्रगल

प्रफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व चीयरलीडर, हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी।हसीन की वित्तीय हालत खराब हो गयी है और उन्हें अपना शहर भी छोड़ना पड़ा ।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 09, 2018

Mohammed Shami's estranged wife Hasin Jahan turns up the heat in sultr

'हसीन' विवादों के बाद फिर से शुरू करने वाली हैं मॉडलिंग-एक्टिंग,शमी अब भी कर रहें स्ट्रगल

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप लगाने के बाद अब उनकी पत्नी हसीन जहां ने दोबारा मॉडलिंग शुरू कर दी है। बता दें कि इसी साल के शुरुआत में हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिससे सभी चौंक गए थे।हसीन के अनुसार सम्मान पूर्वक जीवन बिताने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। आपको याद होगा, हसीन जहां ने शमी और ससुराल के लोगों पर बेवफाई, हत्या के प्रयास और मेरिटल रेप के आरोप लगाये हैं जिसकी जांच अभी भी चल रही है।

जिम में 15 किलो वजन कम किया
प्रफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व चीयरलीडर, हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी।सूत्रों के अनुसार हसीन की वित्तीय हालत खराब हो गयी है और उन्हें अपना शहर भी छोड़ना पड़ा । उन्होंने प्रत्येक महीने पति से 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।हसीन अब एक्टिंग में भी अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक हैं। हसीन अब जिम भी जाने लगी हैं और अब तक उन्होंने 15 किलो वजन कम कर लिए हैं ।

कहा बेटी के लिए दुबारा कर रहीं हैं मॉडलिंग
हसीन जहां ने कहा, 'मैंने शमी के लिए अपना करियर और सपने छोड़ दिए...लेकिन उसने मुझे अकेला छोड़ दिया। मैं दोबारा प्रतिष्ठा और लोकप्रियता हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हूं।' वह काम के लिए कोलकाता और मुंबई के बीच सफर करती हैं। उन्होंने 2 महीने पहले पुराने दोस्तों से संपर्क साधना शुरू किया। जहां ने कहा, 'पहले तो मुझे पुराने दोस्तों को कॉल करने में संकोच हुआ, लेकिन मुझे अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए काम करना है और मेरे पुराने दोस्तों ने मदद की।

शमी हैं 'हसीन' विवाद के बाद परेशान
आपको बता दें हसीन ने शमी व उनके बड़े भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार समेत कई संगीन आरोप लगाए थे। जिसके बाद बीसीसीआइ ने उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था हालांकि बीसीसीआइ ने जांच में के बाद उन्हें बेकसूर पाया और फिर बाग में उन्हें दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। इसके बाद शमी का देहरादून से दिल्ली आते वक्त एक्सिडेंट भी हो गया था हालांकि वह इसके बाद भी आइपीएल के कुछ मैच खेले लेकिन उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में फीका ही रहा।