2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडलिंग की दुनिया में फिर से लौटी हसीन जहां

सूत्रों के अनुसार हसीन और शमी में अब सुलह का कोई आसार नहीं रह गया है। इसलिए हसीन ने अकेले रहने और फिर मॉडलिंग करने का निर्णय किया है।

2 min read
Google source verification
Kolkata West bengal

मॉडलिंग की दुनिया में फिर से लौटी हसीन जहां

-फोटो और वीडियो ट्विटर पर किया पोस्ट

कलोकाता

क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से विवाद के बाद हसीन जहां फिर से मॉडलिंग की अपनी पुरानी दुनिया में लौट गई हैं। ट्विटर पर शनिवार रात हसीन ने अपने कुछ फोटो और वीडियो अपलोड किया है। सूत्रों के अनुसार हसीन और शमी में अब सुलह का कोई आसार नहीं रह गया है। इसलिए हसीन ने अकेले रहने और फिर मॉडलिंग करने का निर्णय किया है। हसीन पहले मॉडलिंग ही करती थी। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमी के साथ शादी होने के बाद उसने मॉडलिंग छोड़ दिया था। कुछ माह पहले शमी और हसीन में विवाद हो गया था। हसीन ने शमी पर एक से अधिक लड़कियों से संबंध रखने, मारपीट करने तथा मैच फिक्सिंग समेत कई आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस में शिकायात दर्ज कराई थी। मीडिया के समक्ष भी हसीन ने शमी और उसके परिवार के सदस्यों पर कई तरह का आरोप लगया था। इसके बाद शमी ने हसीन के समक्ष समौता का प्रस्ताव रखा था, लेकिन हसीन चाहती थी कि शमी अपनी गलतियों के लिए सार्वजनकि रूप से मांफी मांगे। हसीन की इस जि² से दोनों के संबंधों में आई कड़वाहट और बढ़ गई। हालांकि अभी तक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।

-------------------------

लापता बच्ची की घर वापसी की आश में बैठी मंा

-पुलिस से नहीं मिल रही है मदद
कोलकाता

कोलकाता नगर निगम के वार्ड नम्बर 39 अन्तर्गत मार्कस स्ट्रीट में गत अप्रैल महीने में चुराई गई नवजात बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची के घर वापसी की आश में बैठी मां(रानी) ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। रानी अब तक अपनी बच्ची के घर वापसी की आश नहीं छोड़ा है। मालूम हो कि बीते 20 अप्रैल को मार्कस स्ट्रीट में रानी अपनी बच्ची (1 साल 2 महीना) के साथ फूटपाथ पर सोई थी। रात के अंधेरे में एक अज्ञात शख्स बच्ची को चुरा कर भाग गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके से बच्चा चोरी होने की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों को अपने बच्चों की गुमशुदगी का भय व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि बच्चा चोरी की घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन स्थानीय पार्षद जसीमुद्दीन ने दिया था। लेकिन इलाके में कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगी है। अलबत्ता लोगों में स्थानीय पार्षद व प्रशासन के खिलाफ नराजगी है।