scriptचोटिल होने के बाद IPL ने मेरी लय वापस लाने में मदद की: मोहम्मद शमी | Mohammed shami says IPL helped get my rhythm back after injury layoff | Patrika News
क्रिकेट

चोटिल होने के बाद IPL ने मेरी लय वापस लाने में मदद की: मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी ‘लय वापस’ लाने में मदद की

नई दिल्लीMay 16, 2021 / 08:43 pm

भूप सिंह

mohammed_shami-2.jpg

मोहम्मद शमी

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी ‘लय वापस’ लाने में मदद की। दिसंबर में एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर शमी की कोहनी पर चोट लग गई थी। उन्हें बाकी श्रृंखलाओं के साथ-साथ घरेलू इंग्लैंड श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें—धनश्री वर्मा के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शमी ने कहा, ‘वर्षों के अनुभव ने मुझे अपने शरीर की देखभाल करना सीखने में मदद की है। मुझे पता है कि कितने प्रशिक्षण की जरूरत है, खुद को कैसे हाइड्रेटेड रखना है आदि – इन सभी कारकों ने भी मदद की होगी।’ चार महीने के बाद एक्शन में लौटने पर, शमी ने IPL 14 में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने इतने ही मैचों में आठ विकेट लिए। शमी अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में भीषण श्रृंखला के दौरान उनकी रणनीति क्या होगी, 30 वर्षीय ने कहा, ‘मैं इस बारे में सोचने में विश्वास नहीं करता कि मेरा दृष्टिकोण क्या होगा। मैंने आईपीएल में अपनी लय वापस पाई और बाकी, निश्चित रूप से, शर्तों पर निर्भर करता है।’

यह भी पढ़ें—Ben Stokes ने किया साफ मना, राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेलेंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच

शमी, जो कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा के बाद टेस्ट मैचों में 200 विकेट तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बनने से अब 20 विकेट दूर हैं उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड दौरे पर कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं। ‘योजना बनाने का कोई मतलब नहीं है। किसने सोचा होगा कि महामारी हमारे जीवन के दो साल लगभग नष्ट कर देगी? मैं इसे प्रत्येक श्रृंखला या टूर्नामेंट में लेना पसंद करता हूं जैसा भी मामला हो।’

Home / Sports / Cricket News / चोटिल होने के बाद IPL ने मेरी लय वापस लाने में मदद की: मोहम्मद शमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो