Published: May 16, 2021 08:43:59 pm
भूप सिंह
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी 'लय वापस' लाने में मदद की
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी 'लय वापस' लाने में मदद की। दिसंबर में एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर शमी की कोहनी पर चोट लग गई थी। उन्हें बाकी श्रृंखलाओं के साथ-साथ घरेलू इंग्लैंड श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया था।