scriptMohammed shami says IPL helped get my rhythm back after injury layoff | चोटिल होने के बाद IPL ने मेरी लय वापस लाने में मदद की: मोहम्मद शमी | Patrika News

चोटिल होने के बाद IPL ने मेरी लय वापस लाने में मदद की: मोहम्मद शमी

Published: May 16, 2021 08:43:59 pm

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी 'लय वापस' लाने में मदद की

mohammed_shami-2.jpg

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने उन्हें लंबी चोट के बाद अपनी 'लय वापस' लाने में मदद की। दिसंबर में एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर शमी की कोहनी पर चोट लग गई थी। उन्हें बाकी श्रृंखलाओं के साथ-साथ घरेलू इंग्लैंड श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.