
श्रेयस अय्यर के बाद अब मोहम्मद सिराज से जुड़ा धनश्री वर्मा का नाम, दोनों की फोटो वायरल।
Mohammed Siraj And Dhanashree Verma : भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज के बाद कई सीनियर जैसे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज चोट के चलते टेस्ट सीरीज के बाद ही भारत लौट आए थे। फिलहाल वह अपनी चोट से उबर रहे हैं। हालांकि सिराज सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच मोहम्मद सिराज की युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर धनश्री ने अपना रिएक्शन भी दिया है। धनश्री की इस प्रतिक्रिया को लेकर फैंस अब उनका नाम मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ रहे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की तरह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियो टीम इंडिया के खिलाडि़यों के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने मोहम्मद सिराज को कॉपी करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी लगाई है। उन्होंने इस फोटो में सिराज को भी टैग किया है।
धनश्री ने लिखा... सेम टू सेम
बता दें कि मोहम्मद सिराज को टैग करते हुए कोट में धनश्री ने सेम टू सेम लिखा है। इसके बाद सिराज ने भी इसको दोबारा से शेयर किया है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर फैंस धनश्री का नाम सिराज से जोड़ रहे हैं और दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले धनश्री वर्मा का नाम कई बार श्रेयस अय्यर से भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें : काउंटी डेब्यू में बाउंसर पर चित हुए पृथ्वी शॉ, खुद ही स्टंप पर दे मारा बल्ला, देखें वीडियो
फिलहाल घुटने की चोट से उबर रहे हैं सिराज
मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, वनडे सीरीज शुरू होने से अचानक पहले वह स्वदेश लौट आए। इसके बाद पता चला कि उन्हें घुटने में चोट लगी है। इसलिए उन्हें वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। फिलहाल सिराज घुटने की चोट से उबर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि उनका घाव ज्यादा गहरा नहीं है। जल्द ही वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें : Venkatesh Prasad ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा से की शादी, बेहद फिल्मी है लव स्टोरी
Published on:
05 Aug 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
