
Mohammed Siraj Left Interview: टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इस बार इतिहास रचा है। अब वर्ल्ड कप जीत से जुड़े कई मजेदार किस्से सामने आ रहे हैं। एक शो के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाने के लिए ऋषभ पंत की तारीफ की तो वहीं इस शो के दौरान ही भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन का एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ा है। इस शो पर जैसे ही अक्षर ने सिराज का ये किस्सा शेयर किया तो फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। आइये आपको भी बताते हैं आखिर ये क्या मामला था?
भारत ने 2007 के बाद इसी साल साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम काफी भावुक हो गई थी। कुछ प्लेयर्स अपनी फीलिंग शेयर कर रहे थे तो कुछ मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल का इंटरव्यू कर रहे थे, जिसका खुलासा अक्षर पटेल ने कॉमेडी सीरीज द ग्रेट इंडिया कपिल शो में किया है।
अक्षर पटेल ने शो पर खुलासा किया कि सिराज ने सबको बताया कि डीके भाई ने मेरा अंग्रेजी में इंटरव्यू लिया है। इतने सारे लोग हैं और सभी को इंग्लिश भी आती है। उन्होंने इंग्लिश के लिए हम दोनों को ही क्यों पकड़ा पता नहीं। अक्षर की ये बात सुन शो में सभी दर्शक जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। बता दें कि कपिल के शो पर अक्षर के साथ रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी मौजूद थे।
फिर कपिल शर्मा ने अक्षर पटेल से पूछा, तो क्या उसके बाद आपने इंग्लिश में इंटरव्यू दिया? अक्षर ने बताया कि सिराज तो ये कहते हुए आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गए कि उनकी इंग्लिश खत्म हो गई है। हां मैंने इंटरव्यू दिया, लेकिन मुझे ही नहीं पता कि मैंने क्या बोला। अक्षर की ये बात सुन सभी दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
Updated on:
07 Oct 2024 05:59 pm
Published on:
07 Oct 2024 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
