3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद सिराज जेमी स्मिथ का विकेट लेते ही आखिर क्यों हुए भावुक, ड्रेसिंग रूम की ओर किया था ऐसा इशारा

Mohammed Siraj Tribute to late Diogo Jota: भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट के दूसरे दिन मोहम्‍मद सिराज ने जैसे ही अपना दूसरा विकेट लिया तो वह भावुक हो गए और ड्रेसिंग रूम की तरफ एक इशारा किया, उनका ये इशाना लिवरपूल के दिवंगत स्टार डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 12, 2025

Mohammed Siraj Tribute to late Diogo Jota

Mohammed Siraj Tribute to late Diogo Jota: जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद दिवंगत डियोगा जोटा को श्रद्धांजलि देते मोहम्‍मद सिराज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/PLforIndia)

Mohammed Siraj Tribute to late Diogo Jota: भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे दिन 11 जुलाई को इंग्‍लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेटते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए है। टीम इंडिया अभी भी 242 रन पीछे है। मैच के दूसरे दिन मोहम्‍मद सिराज ने जैसे ही अपना दूसरा विकेट लिया तो वह भावुक हो गए और ड्रेसिंग रूम की तरफ एक इशारा किया, उनका ये इशाना लिवरपूल के दिवंगत स्टार डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि थी। 28 वर्षीय जोटा की स्पेन में एक दुखद कार हादसे में भाई आंद्रे के साथ मौत हो गई थी। फुटबॉल के शौकीन सिराज ने शुक्रवार को उनके जश्न की नकल करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

मोहम्मद सिराज ने डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी

मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को दिवंगत डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स में दूसरे दिन दूसरे सत्र में जेमी स्मिथ का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए '20' का चिन्ह बनाया। बता दें कि जोटा लिवरपूल में 20 नंबर की जर्सी पहनते थे, जिसे अब रिटायर कर दिया गया है।

जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से दोनों को सिराज ने किया आउट

मोहम्‍मद सिराज ने अंततः 23 ओवर में 85 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय कप्तान को पहले दिन संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने स्मिथ और ब्रायडन कार्से दोनों को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। भारत की ओर से गेंद बदलने के बाद कार्से और स्मिथ दोनों ने अर्धशतक बनाए।

तेज रफ्तार की वजह से हुआ था हादसा 

बता दें कि हाल ही में लिवरपूल और पुर्तगाल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा के साथ उनके भाई आंद्रे सिल्वा की कार हादसे में मौत हो गई थी। स्पेनिश पुलिस के अनुसार, कार हादसे की वजह तेज रफ्तार थी। इस हादसे में 28 और 25 वर्षीय दोनों भाइयों की कार में आग लगने से मौत हो गई। यह दुर्घटना उत्तर-पश्चिमी स्पेन के सेर्नाडिला शहर के पास ए-53 राजमार्ग पर हुई।