
IND vs ENG 1st Test Updates: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद टेस्ट क्या 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा? पहली पारी इंग्लैंड की हालत देख मोहम्मद सिराज की बैजबॉल को लेकर की गई भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है। क्योंकि बैजबाल खेलने के चक्कर में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन चायकाल तक 215 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए हैं। बैजबॉल को लेकर मोहम्मद सिराज ने चेतावनी दी थी कि इंग्लैंड बैजबॉल शैली में खेलेगी तो हैदराबाद टेस्ट 2 दिन में ही खत्म हो जाएगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बैजबॉल क्रिकेट शैली में खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए एक समय 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन-जडेजा और अक्षर ने मोर्चा संभाला और एक बाद एक इंग्लैंड को झटके पे झटके देते हुए लंच तक आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
लंच के बाद भी भारतीय स्पिनर इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहे और चायकाल तक 215 के स्कोर पर आठ विकेट गिरा दिए। इन आठ विकेटों में तीन रवींद्र जडेजा ने लिए तो अश्विन और अक्षर के खाते में दो-दो विकेट आए। वहीं जसप्रीत बुमराह भी एक विकेट लेने में सफल रहा। अब लग रहा है कि भारतीय टीम जल्द ही दो विकेट चटकाकर बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।
सिराज की भविष्यवाणी क्या सच होगी?
मोहम्मद सिराज ने घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट से पहले बयान दिया था कि अगर इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर बैजबॉल क्रिकेट खेलता है तो मैच दो दिन में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि हर गेंद पर गेंदबाज को पीटना आसान नहीं होता है, क्योंकि कई बार गेंद काफी टर्न लेती है तो कई बार सपाट भी जाती है।
Published on:
25 Jan 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
