22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs AUS: जो रूट ने लारा-द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

England vs Australia Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
most-300-plus-runs-in-test-series-joe-root-equals-sachin-tendulkar-record-eng-vs-aus-ashes-2023.jpg

जो रूट ने लारा-द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

England vs Australia Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 200 रन का स्‍कोर पार कर लिया है। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम जहां इस टेस्‍ट को जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। वहीं बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी में इंग्लिश टीम ने भी पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में पूरी जान झौंक दी है, ताकि इस टेस्‍ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्‍म की जा सके। इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


बता दें कि जो रूट ने आखिरी टेस्‍ट में अर्धशतक लगाने के साथ इस एशेज सीरीज में 300 से अधिक रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने 19 टेस्‍ट सीरीज में 300+ रन बना लिए हैं। इस मामले में उन्‍होंने ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ के रेकॉर्ड को तोड़ा है और वह अब वह इस सूची में भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300+ रन

19 - सचिन तेंदुलकर

19 - जो रूट

18 - ब्रायन लारा

18- राहुल द्रविड़

17 - रिकी पोंटिंग

17 - एलिस्टेयर कुक

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए और 12 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। फिलहाल तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल चल रहा है और इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं। अब इंग्‍लैंड के पास 210 रनों की बढ़त है। जो रूट 52 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए हैं।