26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल 2020 से T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज, रोहित हिट- विराट फ्लॉप

पिछले दो-तीन साल में टीम इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल मैच बहुत खेले हैं। कुछ ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल में रन बनाए। विराट कोहली का बल्ला भी बिल्कुल नहीं चला है। आइए हम आपको बताते हैं कि किन तीन खिलाड़ियों ने साल 2020 से सबसे ज्यादा रन टी-20 में बनाए।

2 min read
Google source verification
most runs for india since january 2020 in t20 rohit sharma virat kohli

रोहित शर्मा रहे नंबर वन

टी-20 मैचों को पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है। कोविड के कारण एक साल खराब रहा लेकिन फिर भी फैंस फटाफट क्रिकेट का मजा लेते रहे। इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। टीम इंडिया लगातार टी-20 मैच खेल रही है। इस समय भी वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। अगर साल 2020 की शुरूआत से देखा जाए तो कुछ ही भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने रन बनाए है। टॉप-3 की लिस्ट में विराट कोहली नहीं है। पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत ही खराब चल रहा है। साल 2019 के बाद से अभी तक कोई सेंचुरी उन्होंने नहीं बनाई है। आइए हम आपको बताते हैं कि साल 2020 से भारतीय टीम के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है।

1) रोहित शर्मा

पिछले पांच साल का कोई भी रिकॉर्ड लिस्ट उठा लीजिए उसमें रोहित शर्मा का नाम जरूर होगा। इस लिस्ट में भी वो टॉप पर है। पिछले कुछ साल उनके लिए शानदार रहे हैं। वनडे और टी-20 में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। अब तो वो टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी है।

खैर साल 2020 से अभी तक रोहित शर्मा ने टी-20 में 26 इनिंग खेली हैं। उन्होंने 32.40 की औसत से सबसे ज्यादा 810 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.64 रहा है। रोहित इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। एक ओपनर के रूप में उन्हें बहुत सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T-20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं


2) श्रेयस अय्यर

लिस्ट में दूसरा नाम अय्यर का है। आप थोड़ा चौंक गए होंगे क्योंकि पिछले कुछ समय से अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन टी-20 सही नहीं जा रहा है। टीम से बाहर होने का खतरा अब उनके ऊपर मंडरा गया है।

खैर उन्होंने अभी तक साल 2020 से 27 इनिंग में कुल 715 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.63 का रहा है। अय्यर का स्ट्राइक रेट भी 140.74 का है। अय्यर को टीम इंडिया की टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने के लिए अब अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

3) केएल राहुल

राहुल का नाम तो इस लिस्ट में होना बनता है। पिछले तीन-चार में केएल राहुल एक अलग ही प्लेयर टीम इंडिया के लिए निकल कर आए है। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं। इस समय जरूर वो इंजरी के चलते बाहर हुए है। जल्द ही उनकी वापसी हो जाएगी।

केएल राहुल ने 21 इनिंग में 693 रन अभी तक बनाए है। इस दौरान उनका औसत 36.47 का रहा है। स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 136.41 का रहा। राहुल के बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली का नंबर आता है। एक समय था जब विराट टॉप पर हुआ करते थे।

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की ओपनिंग को लेकर दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा को लेकर दिया अहम बयान