
Most Runs in 2024: साल 2024 में क्रिकेट से कई दिग्गजों ने संन्यास लिया तो कईयों ने फॉर्मेट को अलविदा कहा। इस दौरान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी हुआ। इस टूर्नामेंट में संतोषजनक प्रदर्शन न कर पाने वाले खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा ने टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब ये तीनों क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज रहें हैं, जिन्होंने कई सालों तक एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। अब उनके टी20 फॉर्मेट न खेलने से कहीं न कहीं आंकड़ों पर फर्क पड़ेगा। अगर बात इस साल की करें तो अब तक 8 महीने बीच चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई ओपनर सबसे आगे हैं।
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने इस साल 31 मैचों की 34 पारियों में 1058 रन बनाए हैं, जिसमें7 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाई स्कोर 93 रहा है और उन्होंने अब तक इस साल 32 की औसत से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। जायसवाल ने सिर्फ 14 मैचों की 19 पारियों में 1033 रन बनाए हैं। जायसवाल ने 61 की औसत से बल्लेबाजी की है और 2 शतक के साथ 5 अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया है।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित ने 20 मैचों की 25 पारियों में 990 रन बनाए हैं, जिसमें 131 रन हाई स्कोर रहा है और 3 शतक के साथ 6 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं। रोहित शर्मा ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 45 की कंबाइंड ऑसत से रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने सिर्फ 10 मैचों की 18 पारियों में 961 रन बनाए हैं। हालांकि रूट ने यह रन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने कोई वनडे नहीं खेला है। रूट के नाम इस साल 4 शतक और 4 अर्धशतक हैं। श्रीलंका के पथुम निसांका ने 22 मैचों की 23 पारियों में 944 रन बना दिए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
Published on:
01 Sept 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
