22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपनिंग पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पांचवें पर पहुंचे अमला-डी कॉक, यहां देखें टॉप-5

साउथ अफ्रीका का श्रीलंका दौरा 2018, 5 ODI मैचों की सीरीज में पहले दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका 2-0 से सीरीज में आगे है, तीसरा मैच पल्लीकल स्टेडियम में चल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Aug 05, 2018

नई दिल्ली। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की ODI सीरीज के तीसरे मुकाबले में क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला के बीच पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर इन दोनों की जोड़ी ODI क्रिकेट इतिहास में पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सलामी जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने मिलकर ODI क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 3885 रन बना लिए हैं। पांचवें स्थान पर पहुंचने के लिए उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ की जोड़ी को पीछे छोड़ा है। श्रीलंका की टीम ने तीसरे ODI मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान 151 रन था। रीजा हेंड्रिक्स 60 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।


अमला-डी कॉक की जोड़ी-
हाशिम अमला श्रीलंका के खिलाफ 59 रन बनाकर आउट हुए वहीं उनके जोड़ीदार डी कॉक 8 गेंदों का सामना कर 2 रन ही बना सके। भले ही डी कॉक काम रन बना सके हों लेकिन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के साथ अमला-डी कॉक की जोड़ी ने एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ की सलामी जोड़ी को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट-वॉ की जोड़ी ने 93 मैचों में 3853 रन बनाए थे। अमला-डी कॉक ने इसे केवल 81 मैचों में ही पीछे छोड़ दिया है। उन दोनों के नाम 81 मैचों में 3885 रन हैं जिसमे उनकी जोड़ी दो बार नॉट आउट भी रही है। इन दोनों की जोड़ी 10 बार शतकीय और 13 बार अर्धशतकीय साझेदारी कर चुकी है।


टॉप-5 ओपनिंग पार्टनरशिप-
1. सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली(भारत) 136 मैच, 6609 रन, 21 शतक और 23 अर्धशतक
2. एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडेन(ऑस्ट्रेलिया) 114 मैच, 5372 रन, 16 शतक और 29 अर्धशतक
3. ग्रीनिज- हेन्स(वेस्टइंडीज) 102 मैच, 5150 रन , 15 शतक और 24 अर्धशतक
4. सचिन तेंदुलकर- वीरेंदर सहवाग(भारत) 93 मैच, 3919 रन, 12 शतक और 18 अर्धशतक
5. हाशिम अमला- क्विंटन डी कॉक(साउथ अफ्रीका) 81 मैच, 3885 रन, 10 शतक और 13 अर्धशतक