23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कर्मचारी को ज्ञान नहीं..इसलिए छह माह बढ़ाई संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नौकरी

कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति अवधि एक बार फिर छह माह के लिए बढ़ा दी है।

2 min read
Google source verification
patrika

contracts,District Cooperative Central Bank,Bank employees,terms,computer operators,

उज्जैन. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति अवधि एक बार फिर छह माह के लिए बढ़ा दी है। इस बार सेवा अवधि बढ़ाने के लिए न केवल नई शर्ते रखी गई बल्की कहा गया कि बैंक में जो नए कर्मचारी आए हैं उन्हें कतृव्यबोध नहीं है। ये अगले महीने में काम सीखेंगे फिर कार्य हस्तांतरण होगा।

कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर लंबे समय से बैंक में ही संविलियन की मांग कर रहे

जिला सहकारी बैंक में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर लंबे समय से बैंक में ही संविलियन की मांग कर रहे है। बैंक की ओर से इन्हें मर्ज नहीं करते हुए निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। इस पर कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने एसोसिएशन बनाकर अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई भी की। इसके चलते सहकारिता विभाग की की ओर से दो बार इनकी छह-छह माह की अवधि बढ़ा दी गई है।

30 जून को भी ऑपरेटरों की सेवा अवधि खत्म होना था लेकिन

30 जून को भी ऑपरेटरों की सेवा अवधि खत्म होना था लेकिन विभाग की ओर से 5 जुलाई को पत्र जारी कर दिसंबर 2018 तक अवधि बढ़ा दी। साथ ही शर्त भी जोड़ दी कि नई भर्ती के चलते अगर पद भराते हैं तो कनिष्ठ स्तर के संविदा कर्मी की सेवा खत्म की जाएगी। इसके अलावा संविदाकर्मी को शपथपत्र देना होगा कि स्थायी पद का दावा नहीं करेगा साथ ही उन्हें एक पूर्व का नोटिस देकर संविदा नियुक्ति खत्म कर दी जाएगी।

सीएम चौहान को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति करने की मांग की

इधर, सहकारी बैंक सविंदा लिपिक/कम्प्यूटर ऑपरेटर व दैवेभो कर्मचारी संघ भोपाल की ओर से शनिवार को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों की नई नीति लागू करने, रिक्त पदों पर संविदा कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की।

read More : video : जान से खिलवाड़ : बहते पानी से निकाली बच्चों से भरी स्कूल बस

read More : विवि से परेशान हुए विद्यार्थी, अब राज्यपाल को भेजी यह शिकायत