
Most runs in t20 cricket
Most Runs in T20 Cricket : दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 17 फरवरी 2005 को पुरुष वर्ग का पहला T-20 इंटरनेशनल मैच ईडेन पार्क, ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। तब से लेकर 2022 तक बहुत सारे T-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें बहुत से बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए हैं। T-20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करें तो हमारे जहन में क्रिस गेल, डेविड वार्नर आदि के नाम आते हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टी ट्वेंटी क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इन दिग्गजों का नाम शामिल नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
1) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है। क्रिकेट की दुनिया में इन्हें हिट मैन के नाम से जाना जाता है आपको बता दें कि रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (264) बनाए है। T-20 क्रिकेट की बात करें तो रोहित ने भारत की तरफ से 125 T-20 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने 32.48 की औसत से चार शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं। T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं उन्होंने कुल 3313 रन बनाए हैं।
2) मार्टिन गुप्टिल ( Martin Guptill)
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का पूरा नाम मार्टिन जेम्स गुप्टिल है। इनका जन्म 30 सितंबर 1986 को न्यूजीलैंड में हुआ था। इन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है वही टी20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 112 T-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 3299 रन बनाए हैं। इस दौरान का हाईएस्ट स्कोर 105 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने दो शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं।
3) विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। क्रिकेट में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जो विराट कोहली ने ना बनाया हो। वही T-20 इंटरनेशनल की बात करें तो विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। उन्होंने भारत के लिए 97 T-20 मैच खेले हैं, जिसमें 51.50 की औसत से 3296 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 94 रन रहा।
Updated on:
06 May 2022 02:14 pm
Published on:
06 May 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
