26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS के खिलाफ T20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी, टूटने से बचा युवराज का रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में जबरदस्त अंदाज में तीन सिक्स लगाए। अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की टॉप लिस्ट में शामिल हो गए है।

2 min read
Google source verification
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया हमेशा कड़ा प्रतिद्वंदी रहा है। हालांकि टी-20 में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े मुकाबलों में हराया है। भारतीय बल्लेबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई रन बनाए है। विराट कोहली और युवराज सिंह का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा चला है। युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम भी आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के एक रिकॉर्ड के बारे में आपको पता नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानिए।


1) रवींद्र जडेजा


साल 2019-20 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। यहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली गई थी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हराया था। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का बल्ला चला था। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान एक ओवर में 22 रन बनाए थे और भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जडेजा हैं। पूरी सीरीज में जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया था।



2) युवराज सिंह


युवराज को जब भी मौका उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई । साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज का बल्ला जमकर बोला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में युवराज ने 30 गेंदों में 70 रन बनाए थे। इस दौरान युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 20 रन बनाए थे। युवराज ने ये रिकॉर्ड कई सालों तक अपने पास रखा। दो साल पहले जडेजा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- INDW vs ENGW, 2nd ODI: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाया 5वां वनडे शतक



3) हार्दिक पांड्या


पांड्या ने भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। मोहाली में खेले गए टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। पारी के अंतिम ओवर में पांड्या ने 20 रन जड़े और भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि हार्दिक पांड्या की अच्छी पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हार्दिक पांड्या मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर खड़े किए सवाल