24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

जैसा कि आपको पता है कि क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट में हुई थी और आज भी टेस्ट क्रिकेट को वनडे और टी-20 से ज्यादा महत्व दिया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

3 min read
Google source verification
Ricky Ponting

Ricky Ponting

Most test hundreds: दोस्तों क्रिकेट (Cricket) विश्व में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेल है और लगभग हर देश में क्रिकेट को खेला जाता है। क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में मानी जाती है और टेस्ट क्रिकेट, इस खेल का सबसे पुराना फॉर्मेट है। वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें तो यह 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। आज टेस्ट क्रिकेट को शुरू हुए लगभग 145 साल से ज्यादा हो चुके हैं, इस दौरान कई बल्लेबाज आए और गए। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताए जा रहे हैं

5) राहुल द्रविड (Rahul Dravid)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आते हैं। क्रिकेट की दुनिया में राहुल द्रविड़ को दीवार के नाम से जाना जाता है इस पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत के लिए 1996 से लेकर साल 2012 तक कुल 164 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए, टेस्ट क्रिकेट में 270 रन राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं शतक लगाने की बात आती है तो राहुल के नाम टेस्ट में 36 शतक मौजूद है।

यह भी पढ़ें - 4 क्रिकेटर जो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

4) कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेफ्ट हैंड बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा ने कुल 38 शतक लगाए हैं, उन्होंने श्रीलंका के लिए साल 2000 से लेकर 2015 तक खेला। 134 टेस्ट मैच खेलते हुए संगकारा ने 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए, साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन है।

3) रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) तीसरे नंबर पर मौजूद है। श्रीलंका के खिलाफ वाका मैदान में 8 दिसंबर 1995 को टेस्ट डेब्यू करने वाले पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.85 की औसत से कुल 13378 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पॉन्टिंग ने 41 शतक बनाए हैं, जबकि हाईएस्ट स्कोर 257 रन रहा।

2) जैक कैलिस (Jacques Kallis)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस आते हैं। टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस के नाम 45 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। विश्व क्रिकेट में जब भी सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर की बात होगी तो जैक कैलिस का नाम उस लिस्ट में जरूर शामिल होगा। साउथ अफ्रीका के लिए 1995 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जैक कैलिस ने साल 2013 तक क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने 166 मैच खेलते हुए कुल 13289 रन बनाए।

1) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 51 शतक लगाए हैं। इसके अलावा टेस्ट और क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 15921 टेस्ट रन बनाए, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 248* रन रहा।

यह भी पढ़ें - Virat Kohli ने आज ही के दिन साल 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू, देखें उनके द्वारा बनाए गए टेस्ट में कुछ खास रिकॉर्ड