गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व किया है। कोहली ने साल 2014 से लेकर 2022 तक भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमे 40 मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 11 मैच ड्रा कराने में भी सफल रही। आपको बता दें कि टेस्ट मैच में भारत की तरफ से वह सबसे सफल कप्तान है जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। इसके बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) आते हैं जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए भारत को 27 मैचों में जीत दिलाई थी।
बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने भारत के लिए रिकॉर्ड 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। साथ ही विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में सातवें नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें - IND vs SA: सीरीज में इस भारतीय गेंदबाज से घबराया साउथ अफ्रीकी खेमा, कोच बाउचर ने बताया नाम और कारण
विराट कोहली के नाम एक हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मौजूद है। उन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 256 रन बनाए थे, इस मैच को भारतीय टीम जीतने में असफल रही थी। लेकिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो पारियों में 115 और 141 रन बनाए थे।
भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेलने वाले विराट कोहली ने 49.96 की औसत से कुल 8043 रन बनाए हैं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा। टेस्ट में उनके नाम 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक शामिल है।On this day in 2011 - Virat Kohli made his debut in test cricket and since then Virat Kohli for India in test cricket -
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 20, 2022
Most runs.
Most 100s.
Most 200s.
Most 50+ scores.
Most 100s at away.
Most 100s at home.
Most runs as captain.
Most 100s, 200s as captain.
Most wins as captain. pic.twitter.com/jqiPL7wrB8
यह भी पढ़ें - क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें जिन्होंने एक बार खेला World Cup और हो गईं गुमनाम