
Sachin Tendulkar Mother-in-law Annabel Mehta Autobiography: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कॅरियर से जुड़ी तो बहुत से बातें सुनी और पढ़ी जाती रही हैं। जैसे सचिन की पत्नी अंजलि उनके छह साल बड़ी हैं... सचिन को पहली नजर में ही अंजलि से प्यार हो गया था... लेकिन उनके निजी जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें उनके फैंस ज्यादा नहीं जानते। हाल ही सचिन की पत्नी अंजलि की मां एनाबेल मेहता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘माई पैसेज ऑफ इंडिया’ में अंजलि और सचिन की शादी से जुड़े किस्सों को साझा किया हैं।
किताब में एनाबेल ने बताया कि वह चाहती थी कि अंजलि की शादी किसी लंबे, सांवले, सुंदर लड़के से हो। सचिन सांवले और सुंदर तो थे, लेकिन पर तब उनकी उम्र काफी कम थी और लंबाई भी। एनाबेल को फिक्र थी कि सचिन के साथ उनकी बेटी हील्स कैसे पहनेगी, जो कि उसे बहुत पसंद हैं। क्योंकि अंजलि की लंबाई साढ़े पांच फीट थी और सचिन उनके बराबर भी नहीं थे। हालांकि अंजलि ने अपनी मां को समझाया कि वह सचिन से बहुत प्यार करती हैं और सचिन भी उनके बारे में बहुत सीरियस हैं।
एनाबेल ने लिखा कि वह क्रिकेट के चलते सचिन के बहुत समय तक दूर रहने को लेकर भी परेशान थी, लेकिन उस समय उनके प्यार और मासूम चेहरे के अलावा उन्हें कुछ और नहीं दिखाई दे रहा था। बता दें कि एनाबेल का जन्म 1940 में इंग्लैंड में हुआ और कॉलेज में मुलाकात के बाद 1966 में उन्होंने मुंबई में आनंद मेहता से शादी की और भारत में रहने लगीं।
एनाबेल ने लिखा कि उस वक्त सचिन की उम्र 19 वर्ष थी और भारत में शादी करने की कानूनी उम्र 21 है, इसलिए हमने दो साल इंतजार करने का फैसला लिया। तब तक इस रिश्तों को उन्होंने छुपाकर रखा। इस बीच अक्सर सचिन उनके घर आया जाया करते थे। एनाबेल ने बताया, एक बार उनकी भाभी ने सचिन को गोरखा चौकीदार का बेटा समझ लिया था। सचिन के बारे में हमने सोसायटी में किसी को नहीं बताया, लेकिन आसपास काफी लोग उन्हें पहचानते थे। हालांकि उन्होंने प्रेस में इसलिए नहीं बताया कि ये उनके हीरो के साथ विश्वासघात जैसा होगा।
24 अप्रैल 1994 को सचिन के 21वें जन्मदिन के मौके पर हमारे घर में सचिन और अंजली की सगाई हुई, जिसमें सिर्फ 25 लोग शामिल हुए। सचिन क्रिकेट के सिलसिले में दुबई थे और उन्होंने मुझे और अंजलि से जाकर सगाई की अंगूठी लाने को कहा और हमने एक सुंदर और सिंपल अंगूठी खरीदी। सगाई के समय जब सचिन ने अंजलि को यह अंगूठी पहनाई और उनके हाथ पर किस किया, उस समय की एक बहुत सुंदर तस्वीर है, जो आज तक सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की।
Updated on:
04 Aug 2024 11:43 am
Published on:
04 Aug 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
