
MS Dhoni Guru Mantra: भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग वैसे ही है। भारत ने उनके नेतृत्व में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती है। वह टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं। उनकी लीडरशिप का ही कमाल है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। जब भी धोनी लीडरशिप लेकर गुरुमंत्र देते हैं तो दुनियाभर के कप्तान उन्हें बड़े ध्यान से सुनते हैं। माही ने हाल ही में लीडरशिप को लेकर एक अचूक मंत्र दिया है, जिसे अपनाकर कोई भी कप्तान सफलता की नई ऊंचाइयां छू सकता है।
एमएस धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा कि प्लेयर्स की रिस्पेक्ट आपकी पोजीशन से नहीं, एक्शन से आती है। इसलिए रिस्पेक्ट पाने का प्रयास नहीं करें, बल्कि इसे अर्जित करें, क्योंकि ये बहुत ही स्वाभाविक है। एक बार आप में वह चीज आ गई तो फिर टीम का भी प्रदर्शन वैसा ही होगा। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि बतौर लीडर सम्मान अर्जित करना अहम है, क्योंकि ये कुर्सी या पद के साथ नहीं, बल्कि आपके एक्शन से आता है। भले ही कभी-कभी टीम आप पर विश्वास करती हो, आप वास्तव में पहले शख्स हैं, जो खुद पर भरोसा नहीं करेंगे।
'पहले ड्रेसिंग रूम में सभी प्लेयर्स की ताकत और कमजोरी समझें'
धोनी ने आगे कहा कि एक कप्तान को पहले ड्रेसिंग रूम में सभी प्लेयर्स की ताकत और कमजोरी को अच्छी तरह से समझना होता है। कुछ प्लेयर्स ऐसे होते हैं, जो दबाव में खेलना पसंद करते हैं तो कुछ नहीं। जब आप अपने खिलाड़ियों को समझ लेते हैं तो आप उन्हें बिना कुछ कहे उनकी कमजोरी पर काम करना शुरू कर देंगे। ये चीज एक प्लेयर को कॉन्फिडेंट रखती है।
यह भी पढ़ें : U19 World Cup के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं हारा भारत
Published on:
10 Feb 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
