8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे अगले 5 साल… एमएस धोनी ने IPL 2026 में खेलने को लेकर किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni Latest News: एमएस धोनी क्या IPL 2026 में सीएसके के लिए खेलेंगे? इसको लेकर खुद धोनी ने बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्‍शन में टीम की रणनीति को लेकर भी खुलकर बात की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Aug 03, 2025

MS Dhoni

सीएसके के कार्यवाहक कप्‍तान एमएस धोनी। (Photo- ANI)

MS Dhoni Latest News: चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी ने स्वीकार किया कि आईपीएल 2026 से पहले टीम में कुछ खामियां हैं, जिन्हें दूर करना होगा और यह काफी हद तक उनके बल्लेबाजी क्रम से संबंधित है। इस दौरान धोनी ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ज्ञात हो कि पांच बार की चैंपियन टीम 2025 के सीजन में आईपीएल इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। हालांकि सीएसके के गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहे, लेकिन उनके बल्लेबाजी क्रम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया।

IPL 2026 में खुद के खेलने को लेकर कही ये बात

एमएस धोनी चेन्नई में एक इवेंट के दौरान आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर एक सवाल के जवाब में सभी को चौंकाते हुए कहा कि मुझे अगले 5 साल के लिए क्रिकेट खेलने की अनुमति मिली है। लेकिन बस एक समस्‍या है कि डॉक्टर ने सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए अनुमति दी है। उन्होंने शरीर के लिए अनुमति नहीं दी है। मैं सिर्फ आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं। 

'बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा चिंतित'

धोनी ने खुलासा किया कि सीएसके का बल्लेबाजी क्रम तय तो है, लेकिन टीम अभी भी थोड़ी चिंतित है। दिग्गज कप्तान ने पुष्टि की कि ऋतुराज गायकवाड़, जो चोट के कारण आईपीएल 2025 का आधा हिस्सा नहीं खेल पाए थे। अगले साल वापसी करेंगे और इससे सीएसके के बल्लेबाजी क्रम को कुछ स्थिरता मिलेगी।

'मिनी ऑक्‍शन में दूर करेंगे खामियां'

सीएसके लगातार दो सीजन से आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है। आईपीएल 2024 में वे पांचवें स्थान पर रहे, क्योंकि आरसीबी ने उन्हें पछाड़कर शीर्ष चार में जगह बनाई। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भी पांच बार की चैंपियन टीम को उनकी दोषपूर्ण रणनीति के लिए निशाना बनाया गया था। इस पर धोनी ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने आईपीएल 2025 में ढिलाई बरती। लेकिन कुछ खामियां थीं, जिन्हें हमें दूर करने की जरूरत थी। दिसंबर में मिनी ऑक्‍शन होने वाला है। हम उन खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।