29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2018 : लीग में बने रहने के लिए मुंबई को रोकनी होगी चेन्नई एक्सप्रेस

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पिछले छह मैचों में से एक केवल एक में जीत नसीब हुई है और वह आठ टीमों की तालिका में सातवें नंबर पर है।

2 min read
Google source verification
ipl

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्ले आफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पिछले छह मैचों में से एक केवल एक में जीत नसीब हुई है और वह आठ टीमों की तालिका में सातवें नंबर पर है।

दो साल के प्रतिबंध के बाद लौटी महेंद्र सिंह धोनी
की कप्तानी वाली चेन्नई छह मैचों में पांच मैच जीतकर शीर्ष पर है। दोनों टीमें लीग के 11वें सीजन में इससे पहले एक बार और भिड़ चुकी है जब चेन्नई ने मुंबई को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हराया था। मुंबई के लिए उसके बल्लेबाजों का न चल पाना चिंता का विषय है। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कप्तान रोहित और केरेन पोलार्ड पिछले छह मैचों में से पांच में विफल रहे हैं। रायॅल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 94 रन बनाने के बाद रोहित ने पिछली पांच पारियों में केवल 20 रन ही बनाए हैं।

मरक डे ने अब तक छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं
गेंदबाजी में मयंक मरक डे अच्छा कर रहे हैं लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिल पा रहा है। मरक डे ने अब तक छह मैचों में 10 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अब तक आठ विकेट झटके हैं। लेकिन, टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। दूसरी तरफ चेन्नई ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वह लीग की सबसे सफल टीम क्यों मानी जाती है। चेन्नई के लिए शेन वाटसन, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और कप्तान धोनी शानदार फार्म में चल रहे हैं। रायडू, वाटसन और धौनी पिछले छह पारियों में अब तक क्रमश: 283, 209 और 191 रन बना चुके हैं।


टीम के पास बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने और किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने की ताकत है। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जबकि इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। आलराउंडर खिलाड़ी वाटसन और ब्रावो भी अन्य गेंदबाजों का अच्छा साथ दे रहे हैं। चेन्नई के फार्म को देखते हुए उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

टीम :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरेन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, एविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक र्मक डे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन, एडम मिलने।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना , केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय , हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादेसन।