25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: सीएसके को मिली तीसरी सबसे बड़ी हार, तीनों ही बार मुंबई ने रचा इतिहास

MI 3rd big Victory against CSK: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन सीएसके ही हालते बहुत ही पतली है। रविवार को उसे एमआई के खिलाफ विकेटों को मामले में तीसरी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 21, 2025

CSK Probable Released player list

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स। (फोटो सोर्स: IANS)

MI 3rd big Victory against CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। सीएसके को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में भी सीएसके की स्थिति सबसे निचले पायदान पर है। सीएसके ने 8 मैचों में अभी तक केवल दो मैच ही जीते हैं। गायकवाड़ की चोट के बाद एमएस धोनी सीएसके की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन नतीजा नहीं बदल सका है। रविवार रात खेले गए मैच में सीएसके को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो आईपीएल में उनकी तीसरी सबसे बड़ी हार (विकेट के मामले में) है। तीनों ही बार उन्हें चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस ने बड़े अंतर से हराया है।

सीएसके को कब-कब करना पड़ा बड़ी हार का सामना 

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में क्लासिक माने जाते हैं। फैंस को इन मैचों का इंतजार रहता है। आईपीएल 2025 की शुरुआत सीएसके ने एमआई को हराकर की थी। अब एमआई ने हिसाब बराबर कर लिया है। सीएसके को विकेट के मामले में सबसे बड़ी हार 2020 सीजन में मिली थी। तब एमआई ने शारजाह के मैदान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। 2008 में वानखेड़े में भी एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से हराया था। अब एक बार फिर इतने ही विकेट से सीएसके को हराया गया है।

एमआई ने सीएसके के खिलाफ पिछले 8 मैचों में से सिर्फ दो जीते  

आंकड़ों में जहां एमआई का पलड़ा भारी लग रहा है, वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले कई मैच दूसरी कहानी बयां करते हैं। एमआई को रविवार रात मिली जीत सीएसके के खिलाफ पिछले आठ मैचों में आई सिर्फ दूसरी जीत थी। यहां तक कि सीएसके के खिलाफ इससे पहले पिछले चार मैचों में एमआई को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेल IPL में रचा इतिहास, एक बार में ही तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

एमआई की लगातार तीसरी जीत

ताजा जीत एमआई के लिए इस सीजन में लगातार तीसरी जीत थी। धीरे-धीरे अंक तालिका में यह टीम ऊपर पहुंच रही है। हालांकि अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है, लेकिन एमआई की जीत और रोहित शर्मा की देर से आई फॉर्म फैंस के लिए काफी उत्साहजनक है। एमआई और सीएसके दोनों ने 8-8 मैच खेले हैं। एमआई ने इसमें चार जीत दर्ज की है और सीएसके ने दो ही जीत दर्ज की हैं।