26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लगातार दो मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया ब्रेक

IPL 2024: आईपीएल 2024 का सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस के नए कप्‍तान हार्दिक पांड्या के लिए बुरे सपने के समान है। पांच बार की चैंपियन अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। अब एमआई का अगला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स से है। इस बीच पांड्या ने परिवार संग कुछ समय बिताने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
hardik_pandya.jpg

IPL 2024: आईपीएल 2024 का सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस के नए कप्‍तान हार्दिक पांड्या के लिए बुरे सपने के समान है। पांच बार की चैंपियन अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। पिछले हाईस्‍कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 31 रन से हार मिली थी। जिसके बाद क्रिकेट के दिग्‍गजों हार्दिक पांड्या को दोषी ठहराते हुए जमकर आलोचना की थी। अब एमआई का अगला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स से एक अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए एमआई की टीम मुंबई लौट चुकी है, लेकिन इसी बीच कप्तान पांड्या ने अगले मैच से पहले ब्रेक लेने का फैसला लिया है।


मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद से मुंबई लौट आई है। वन क्रिकेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई एयरपोर्ट से सीधे अपने मुंबई स्थित घर लौटे हैं। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेलना है। ऐसे में पांड्या ने कुछ समय परिवार के साथ बिताने का फैसला किया है।

बल्‍लेबाजी के साथ कप्‍तानी पर भी उठे थे सवाल

सनराइजर्स के खिलाफ मैच हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी के साथ ही उनकी बल्‍लेबाजी पर भी सवाल उठे थे। क्रिकेट के दिग्‍गजों ने सवाल उठाया था कि जब जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी तो उन्‍हें फिर से 10 ओवर के बाद क्‍यों लाया गया। अगर पहले ही बुमराह को ले आते तो स्‍कोर इतना बड़ा नहीं होता। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की धीमी गति से बल्लेबाजी पर भी सवाल किए गए। जब टीम को ढाई सौ के स्‍ट्राइक रेट से रन की दरकार थी, तब पांड्या 120 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, अय्यर ने स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद, देखें वीडियो

पहले दो मैचों में मिली शिकस्‍त

बता दें कि मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ था, जिसमें मुंबई को 6 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। उस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हार मिली थी। मुंबई के सामने हैदराबाद ने 277 रनों का बड़ा लक्ष्‍य रखा था। जिसके जवाब में मुंबई 246 रन ही बना सकी थी।

यह भी पढ़ें : LSG vs PBKS: पहली जीत की तलाश में केएल राहुल, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11