
Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आगाज आज होने जा रहा है। इस लीग का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले लीग के सभी कप्तानों के साथ ट्रॉफी का फोटो शूट किया गया। लेकिन इस फोटो शूट में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा शामिल नहीं हुए।
आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें शामिल हैं, लेकिन नौ टीमों के ही कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। मुंबई इंडियंस के कप्तान इस फोटोशूट से गायब थे। रोहित शर्मा तस्वीर में कहीं नजर नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि तस्वीर में रोहित क्यों नहीं हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पोज किया। इससे यह भी पता चलता है कि एडेन मार्करम की अनुपस्थिति में वह सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे।
आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें शामिल हैं, लेकिन नौ टीमों के ही कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। मुंबई इंडियंस के कप्तान इस फोटोशूट से गायब थे। रोहित शर्मा तस्वीर में कहीं नजर नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि तस्वीर में रोहित क्यों नहीं हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पोज किया। इससे यह भी पता चलता है कि एडेन मार्करम की अनुपस्थिति में वह सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 2.30 बजे से खेले जाएंगे। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रतेक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी। जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।
पिछले साल की तरह इस साल भी टीमों को पांच- पांच के दो ग्रुप में बंता गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से दो -दो मुक़ाबले खेलेंगी। वहीं अन्य ग्रुप की किसी एक टीम से दो मुक़ाबले वहीं अन्य 4 टीमों से एक-एक मैच खीलेगी।
Published on:
31 Mar 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
