गुजरात ने अब तक आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है और 11 में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। गुजरात को पिछले दोनों मुकाबलों में जीत मिली है ऐसे में वह अपना विजयी रथ जारी रखेगी। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में 6 में जीत हासिल की है। 12 अंक के साथ मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अगर मुंबई यह मुक़ाबला जीत जाती है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है। दोनों के बीच पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुंबई विजयी रही थी और दूसरा मैच इसी सीज़न अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात ने बाज़ी मारी थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।