8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स में वर्ल्डकप जिताने वाले खिलाड़ी की एंट्री

IPL 2025 सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इस संबंध में फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification

IPL 2025 सीजन से पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ गए हैं। इस सबंध में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। पिछले महीने ही दिल्ली कैपिटल्स ने घोषणा की थी कि उसने रिकी पोंटिंग के जाने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव को क्रमशः मुख्य कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है।

पढ़े: IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाज मचाएंगे तूफान? जानें सेंचुरियन की पिच का हाल

पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.95 इकॉनमी से 86 विकेट चटकाए हैं। 41 वर्षीय यह दिग्गज 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 3.04 की इकॉनमी से 35 विकेट झटके हैं। भारतीय टीम की ओर से उन्होंने केवल 3 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कुल 4 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (2008-10) और मुंबई इंडियंस (2011-13) का प्रतिनिधित्व किया है और उस दौरान 63 मैचों में 75 विकेट लिए थे। इस महीने मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भारतीय जोड़ी को बरकरार रखा। फ्रेंचाइजी ने अभिषेक पोरेल पर भी भरोसा दिखाया। उन्हें अनकैप्ड प्लेयर स्लॉट में विकेटकीपर बल्लेबाज को बरकरार रखा और आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर ट्रिस्टन स्टब्स को भी अपनी टीम में रखा।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग