
n srinivasan and dhoni
चेन्नई। भारतीय टीम ( Indian Team ) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर का आखिरी पड़ाव चल रहा हो, लेकिन आईपीएल ( IPL ) में धोनी का जलवा अभी बरकरार है। धोनी को हाल ही बीसीसीआई ( BCCI ) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था। इन सबके बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ( N Srinivasan )ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी अगले साल यानि कि 2021 में भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ही खेलेंगे।
आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे धोनी- श्रीनिवासन
एक इवेंट के दौरान श्रीनिवासन ने कहा, ''धोनी इस साल और अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे। अगले साल वह नीलामी में जाएंगे, लेकिन हम उन्हें रिटेन करेंगे।'' आपको बता दें कि एमएस धोनी को सीएसके ने आईपीएल 2020 के लिए भी रिटेन कर लिया है। विश्व कप के बाद से मैदान से दूर चल रहे धोनी अब सीधा आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल के आगाज से ही चेन्नई से जुड़े हुए हैं धोनी
पिछले कुछ दिनों में महेंद्र सिंह धोनी के बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध को जारी न रख पाने की वजह से उनके संन्यास लेने की अफवाहें एक बार फिर से तेज हो गई थीं, लेकिन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एन श्रीनिवासन ने यह साफ कर दिया कि सीएसके के कप्तान 2021 आईपीएल में भी खेलेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी टीम के गठन के बाद से सीएसके से जुड़े हैं। धोनी 2008 से ही सीएसके कप्तान भी रहे हैं। वह केवल दो सीजन जब चेन्नई को निलंबित किया गया था, वह इस टीम से नहीं खेले।
बोर्ड फिर से धोनी को लेकर सकता है सालाना कॉन्ट्रैक्ट में
बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि धोनी को सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखने का निर्णय उन्हें बताया गया था, इसके बाद ही चयन समिति ने नाम तय किए थे। यदि पूर्व कप्तान धोनी इस साल टी20 में अपनी जगह बना पाते हैं तो उन्होंने दोबारा अनुबंधित किया जाएगा।
Published on:
19 Jan 2020 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
