13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK के मालिक श्रीनिवासन का ऐलान, 2021 में हमारी टीम से ही खेलेंगे धोनी

- एमएस धोनी ( MS Dhoni ) को चेन्नई ( Chennai Super Kings ) ने IPL 2020 के लिए भी रिटेन किया है - धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings ) के साथ जुड़े हुए हैं

2 min read
Google source verification
n srinivasan_and_dhoni.jpg

n srinivasan and dhoni

चेन्नई। भारतीय टीम ( Indian Team ) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर का आखिरी पड़ाव चल रहा हो, लेकिन आईपीएल ( IPL ) में धोनी का जलवा अभी बरकरार है। धोनी को हाल ही बीसीसीआई ( BCCI ) ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया था। इन सबके बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ( N Srinivasan )ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी अगले साल यानि कि 2021 में भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ही खेलेंगे।

न्यूजीलैंड में पृथ्वी शॉ ने पहले ही मैच में ठोक दिया शतक, 100 गेंदों में खेली 150 रन की पारी

आईपीएल 2021 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेंगे धोनी- श्रीनिवासन

एक इवेंट के दौरान श्रीनिवासन ने कहा, ''धोनी इस साल और अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे। अगले साल वह नीलामी में जाएंगे, लेकिन हम उन्हें रिटेन करेंगे।'' आपको बता दें कि एमएस धोनी को सीएसके ने आईपीएल 2020 के लिए भी रिटेन कर लिया है। विश्व कप के बाद से मैदान से दूर चल रहे धोनी अब सीधा आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, विराट ने नहीं किया कोई बदलाव

आईपीएल के आगाज से ही चेन्नई से जुड़े हुए हैं धोनी

पिछले कुछ दिनों में महेंद्र सिंह धोनी के बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध को जारी न रख पाने की वजह से उनके संन्यास लेने की अफवाहें एक बार फिर से तेज हो गई थीं, लेकिन आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एन श्रीनिवासन ने यह साफ कर दिया कि सीएसके के कप्तान 2021 आईपीएल में भी खेलेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी टीम के गठन के बाद से सीएसके से जुड़े हैं। धोनी 2008 से ही सीएसके कप्तान भी रहे हैं। वह केवल दो सीजन जब चेन्नई को निलंबित किया गया था, वह इस टीम से नहीं खेले।

बोर्ड फिर से धोनी को लेकर सकता है सालाना कॉन्ट्रैक्ट में

बीसीसीआई के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि धोनी को सैंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखने का निर्णय उन्हें बताया गया था, इसके बाद ही चयन समिति ने नाम तय किए थे। यदि पूर्व कप्तान धोनी इस साल टी20 में अपनी जगह बना पाते हैं तो उन्होंने दोबारा अनुबंधित किया जाएगा।