7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंग्लैंड ने 1 महीने के भीतर किया दूसरे नए कप्तान का ऐलान, अब इस खिलाड़ी को दे दी जिम्मेदारी

Nat Sciver-Brunt: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने नैट साइवर-ब्रंट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।

2 min read
Google source verification
England and Wales Cricket Board

Nat Sciver-Brunt announced as new England Captain: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को नैट साइवर-ब्रंट को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान घोषित किया है। उन्होंने हीथर नाइट की जगह ली है, जिन्होंने लगभग 9 साल के कार्यकाल के बाद इंग्लैंड की 2025 महिला एशेज सीरीज के बाद अपना पद छोड़ दिया था। वह हाल ही में नियुक्त मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स के साथ मिलकर तीनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करेंगी।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में नैट साइवर-ब्रंट ने कहा, मुझे इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान की भूमिका निभाने पर वास्तव में गर्व है। जब से मैंने 2013 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया है, तब से मैं बस यही चाहती हूं कि मैं टीम की हर संभव मदद करूं। मैं इस टीम को सफलता की ओर ले जाने की पूरी कोशिश करूंगी, साथ ही उन्हें खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए सशक्त बनाऊंगी।

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के बारे में शुभमन गिल ने कही ऐसी बात, दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा हुए ‘नाराज’

32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, हमारे पास वाकई में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और हम एकजुट हैं। यह एक ऐसी टीम है जिस पर मुझे भरोसा है। एक ऐसी टीम जो साथ मिलकर बहुत सफलता हासिल कर सकती है। चार्लोट के साथ काम करना बेहद रोमांचक है, पिछले तीन सालों में मुंबई इंडियंस में उनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है। क्रिकेट के प्रति उनका प्यार और इंग्लैंड महिला टीम के प्रति जुनून प्रेरणादायक है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह साझेदारी हमें कहां ले जाती है।

नैट साइवर-ब्रंट ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के लिए 12 टेस्ट, 115 वनडे, 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 46.47 की औसत से कुल 883 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। महिला वनडे क्रिकेट में उन्होंने 115 मैच में 45.91 की औसत से कुल 3811 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो उन्होंने 132 मैच में 118.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 2789 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्द्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals Playoff Scenario: वैभव सूर्यवंशी ने राजस्‍थान के लिए जगाई प्‍लेऑफ की उम्‍मीद, जानें पूरा गणित