
Natasha-Elvish Yadav Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की एक वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर चलती रहती है, जिसमें वह टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद तीरंगे के साथ जश्न मनाते नजर आए। वीडियो खास इसलिए थी क्योंकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जड़ेजा ने खिताबी जीत का जश्न अपनी अपनी वाइफ्स के साथ मनाया। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा वहां मौजूद नहीं थीं तो पूर्व कप्तान ने फोन कर उनसे बात की और खुशी शेयर की लेकिन उसी दौरान हार्दिक पंड्या का एक वीडिया देखा गया, जहां वह तिरंगे को लेकर मैदान पर फैंस का अभिवादन स्विकार रहे हैं।
ये वीडियो किसी भी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो, फैंस ने उनकी एक्स वाइफ नताशा को भला बुरा कहा। उस लम्हें को गुजरे 4 महीने बीत चुके हैं और अब इन दिनों उनकी एक्स वाइफ फिर से चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह हार्दिक पंड्या की वजह से नहीं बल्कि एक यूट्यूबर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ का नाम इन दिनों एल्विश यादव के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में घूमते हुए स्पॉट किया गया है।
हाल ही में दोनों को एक बार फिर एक ही कार में देखा गया। इस बार हालांकि नताशा ने फोटोग्राफर्स को इग्नोर किया और उनके साथ फोटो नहीं खिंचाई। दोनों को एक ही गाड़ी से उतरते हुए स्पॉट किया गया। जिसके बाद कुछ फैंस भड़क गए और यूट्यूबर को गाली देने लगे। ये मामला तब का है जब नताशा स्टेनकोविक एक म्यूजिक वीडियो के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ शूट करने के लिए जा रही थीं। बाद में एल्विश ने इस मामले पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि लोग फ्री में PR कर रहे हैं।
Updated on:
29 Oct 2024 01:50 pm
Published on:
15 Oct 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
