19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर नवदीप सैनी ने पीएम को कहा – शुक्रिया

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी नवदीप सैनी ( Navdeep saini ) ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) को हटाने पर खुशी जताई है।      

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Aug 06, 2019

 Navdeep saini

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद आम लोगों के साथ खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने भी केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। साथ ही नवदीप सैनी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।

IND vs WI: ऋषभ पंत को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

नवदीप सैनी ने केंद्र सरकार के फैसले को लेकर खुशी जताई
अपने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर तहलका मचाने वाले नवदीप सैनी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जताई है। 150 की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले नवदीप ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति से रह सकेंगे। आजादी के 71 साल बाद सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है जिसे हमें खुले दिल और बिना पूर्वाग्रहों के साथ स्वीकार करना चाहिए। साथ ही टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पोस्ट के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा।

आर्टिकल 370 हटने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, हिंदुस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नवदीप सैनी ने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट झटके

नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टी-20 मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और तीन विकेट झटके। उन्होंने अपने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नवदीप सैनी में कुछ हासिल करने की ललक है। वो लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हैं।