31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी अफ्रीका से खेलने वाले वान डर मर्व ने निभाई नीदरलैंड की जीत में अहम भूमिका, डच टीम को मिली ऐतिहासिक जीत

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था। कभी दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेलने वाले रोल्फ वान डर मर्व ने नीदरलैंड को जिताने में निभाई अहम भूमिका।

2 min read
Google source verification
merve.png

South Africa vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए बारिश से वाधित इस मैच में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा उलटफेर देखने को मिला है। नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के तूफानी अर्धशतक के बाद रोल्फ वान डर मर्व की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों के बड़े अंतर से हारा दिया है।

बारिश के चलते इस मैच को 50 ओवर से घटाकर 43-43 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा आर्यन दत्त ने आखिरी में 9 गेंद पर 23 रन का कैमियो दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने दो - दो, केशव महाराज और गेराल्ड कोएत्जी ने एक - एक विकेट झटके।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट खोती चली गई और 42.3 ओवर में 207 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए। मिलर ने 52 गेंद में 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा केशव महाराज ने नाबाद 40, गेराल्ड कोट्जे ने 22, हेनरिक क्लासेन ने 28 और क्विंटन डिकॉक ने 20 रनों की पारी खेली। डच टीम के लिए रोल्फ वान डर मर्व ने 9 ओवर में मात्र 34 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा पॉल वान मीकेरेन, बास डी लीडे और लोगन वन बीक ने दो - दो विकेट झटके। वहीं कॉलिन एकरमैन को एक विकेट मिला।

यह नीदरलैंड की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की पहली हार। यह दूसरी बार है जब नीदरलैंड ने आईसीसी इवैंट में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में डच टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सुपर-12 राउंड में हराया था। जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।