11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women Cricket: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ किया वनडे टीम का ऐलान, जानें कब और कहां खेली जाएगी सीरीज

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। मेहमान टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

2 min read
Google source verification

India Women vs New Zealand Women: भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व सोफी डिवाइन करेंगी। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज पॉली इंगलिस को पहली बार टीम में जगह मिली है।

पॉली इंगलिस ने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते चयनकर्ताओं का दिल जीतने में कामयाब रहीं हैं। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से केंद्रीय अनुबंध हासिल करने में भी सफल रही हैं।

यह भी पढ़ें:ईशान किशन की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज समेत इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा कि इंगलिस का चयन भविष्य के मद्देनजर किया गया है। हम उनके पहले दौरे को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। इस दौरान सॉयर ने भारत दौरे को लेकर कहा कि भारत दौरा विश्व क्रिकेट में शानदार अनुभवों में से एक है। यह बहुत खास जगह है और मैं जानता हूं कि हर कोई आगे आने वाली चुनौती का इंतजार कर रहा है। सीरीज जीतने की कोशिश के साथ-साथ यह दौरा भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में काम करेगा।

न्यूजीलैंड टीम की तेज गेंदबाज रोजमेरी मेयर को आराम दिया गया है। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 विजेता टीम की सदस्य रहीं मेयर और ऑफ स्पिनर लेघ कास्पेरेक ही दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें दौरे से आराम दिया गया है।

भारत का दौरा करेगी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से शुरू होंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 24 अक्टूबर, दूसरा 27 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीमः सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंगलिस (विकेट-कीपर), फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया फिल्मर, हन्ना रोवे, लेया ताहुहु। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सैटघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनीस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।