क्रिकेट

SA vs NZ T20i Tri Series: रॉबिंसन के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से रौंदा

SA vs NZ T20i Tri Series: जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टिम रॉबिंसन के तूफानी अर्धशतक की बदौलतसाउथ अफ्रीका को 21 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है।

2 min read
Jul 17, 2025
SA vs NZ T20i Tri Series: अर्धशतक जड़ने के बाद बल्‍ला उठाते टिम रॉबिंसन। (फोटो सोर्स: IANS)

SA vs NZ T20i Tri Series: मैट हेनरी और जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। इस सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले न्‍यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 152 रन पर सिमट गई।

टिम रॉबिंसन ने खेली 57 गेंदों पर 75 रन की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम रॉबिंसन ने 57 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसके अलावा, बेवोन जैकब्स ने 30 गेंद पर तीन छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली।

रॉबिंसन और जैकब्‍स के बीच शतकीय साझेदारी

न्यूजीलैंड 70 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन, रॉबिंसन और जैकब्‍स ने 63 गेंद पर नाबाद 103 रन की साझेदारी कर टीम को 173 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका ने दो जबकि लुंगी एनगिडी, कोएट्जी और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका को 152 रन पर समेटा

174 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। प्रिटोरियस 27, डेवाल्ड ब्रेविस 35 और जॉर्ज लिंडे ने 30 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। छह बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके।

हेनरी और डफी ने झटके 3-3 विकेट

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और जैकब डफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 152 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। मैट हेनरी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि डफी ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। ईश सोढ़ी ने भी 34 रन देकर 2 विकेट लिए। एक विकेट कप्तान सेंटनर ने लिया। टिम रॉबिंसन को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर