क्रिकेट

ट्राई T20i सीरीज फाइनल के आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना सकी साउथ अफ्रीका, हेनरी ने आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जिताया खिताब

New Zealand vs South Africa Final: न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे में खेले गए त्रिकोणीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज के फाइनल में कीवी टीम ने महज 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया है। आखिरी ओवर में अफ्रीका को महज 7 रन की दरकार थी, लेकिन वह 3 रन ही बना सकी।

2 min read
Jul 27, 2025

New Zealand vs South Africa Tri Series Final: त्रिकोणीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज के फाइनल में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को महज 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया है। ट्राई सीरीज का ये रोमांचक मुकाबला हरारे में खेला गया। इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी। फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को महज 7 रन की दरकार थी और छह विकेट हाथ में थे। कीवी कप्तान सेंटनर ने गेंद मैट हेनरी को सौंपी। हेनरी ने आखिरी ओवर में मात्र 3 रन दिए और 2 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट का चैंपियन बना दिया।

ये भी पढ़ें

Eng vs Ind 4th Test Day 4 Highlights: केएल राहुल और शुभमन गिल ने छुड़ाए अंग्रेजों के पसीने, भारत का स्कोर 174/2

न्यूजीलैंड ने बनाए 180 रन 

फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेवन कोनवे ने 31 गेंद पर 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 47 और रचिन रवींद्र ने 27 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर टिम सिफर्ट ने 30 रन बनाए। दक्षिण के लिए लुंगी एंगिडी ने 2, नांद्रे बर्गर, मफाका और मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिए।

177 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका

181 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पाने उतरी दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी और उसके पास 6 विकेट शेष थे। कीवी कप्तान सेंटनर ने गेंद मैट हेनरी को सौंपी। हेनरी ने आखिरी ओवर में मात्र 3 रन दिए और 2 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि टूर्नामेंट का चैंपियन बना दिया।

मैट हेनरी बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस हार ने दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से उन सभी बड़ी मैचों की याद दिलाई, जिसमें वे बेहद करीब आकर हारे थे। आज की क्रिकेट में एक ओवर में 7 रन कुछ नहीं होते। लेकिन, हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए यह असंभव कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रीटोरियस ने 51 और रेजा हेंड्रिक्स ने 37 रन बनाए। हेनरी ने 2, जैकब डफी, जेकेरी, मिल्ने, ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट लिए। मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Also Read
View All
IND vs NZ: अजित अगरकर ने फिर किया बड़ा ब्लंडर! पिछली सीरीज में शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को किया वनडे टीम से ड्रॉप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी

संजू सैमसन ने VHT के पहले ही मैच में मात्र इतनी गेंद पर जड़ा तूफानी शतक, क्या NZ के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगी जगह?

5 मैच में 4 शतक और 514 रन… 102.80 के औसत से इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई तबाही, क्या होगी वनडे टीम में एंट्री?

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाई गेंदबाजों की रेल, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ डाला अपना पहला लिस्ट-ए शतक

अगली खबर