11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड ने किया नई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट ऐलान, अशोक समेत चार नए चेहरों को जगह, सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

New Zealand Central Contract List: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी नई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट का ऐलान कर दिया है। इस सूची में आदि अशोक समेत चार नए चेहरे को जगह मिली है। सबसे खास बात ये है कि केन विलियमसन को बाहर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 03, 2025

New Zealand Central Contract List

New Zealand Central Contract List: न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@//BLACKCAPS)

New Zealand Central Contract List: न्यूजीलैंड ने 2025-26 सत्र के लिए अपनी नई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट जारी कर दी है, जिसमें चार बदलाव करते हुए मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जैक फाउलक्स और आदि अशोक को पहली बार शामिल किया गया है। पिछले 12 महीनों में ब्लैक कैप्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद इन चारों को जगह दी गई है। इन सबके जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे और आगामी घरेलू गर्मियों में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों की मेजबानी करने के दौरान टीम में शामिल होने की संभावना है। सबसे खास बात ये है कि नई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट न्‍यूजीलैंउ ने अपने सबसे बड़े मैच विनर को ही बाहर कर दिया है।

वनडे डेब्‍यू में सबसे तेज अर्धशतक वाले अब्‍बास को भी जगह 

दरअसल, विकेटकीपर-बल्लेबाज मिच हे ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में सिर्फ 78 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। वहीं, ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास ने मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर 26 गेंदों पर 52 रन बनाए, जो पुरुषों के वनडे में डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक है। जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज फाउलक्स ने पिछले कैलेंडर वर्ष में वनडे और टी20 दोनों में डेब्यू किया था। इस बीच लेग स्पिनर आदि अशोक 2025 की शुरुआत में वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।

ये बोले न्यूजीलैंड क्रिकेट सीईओ

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वीनिंक का कहना है कि चयन भविष्य की संभावनाओं देखते हुए लिया गया है। मिच, मुहम्मद, आदि और जैक के साथ अनुबंध हमारे सिस्टम के माध्यम से आने वाली अविश्वसनीय प्रतिभा को दर्शाते हैं। इन खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और ब्लैक कैप्स का प्रतिनिधित्व करने की उनकी भूख रोमांचक है।

यह भी पढ़ें : आज विराट कोहली से बड़े मैच में फिर बड़ी पारी की उम्‍मीद, जानें आईपीएल फाइनल में कैसा है रिकॉर्ड

विलियमसन समेत पांच प्‍लेयर्स से बातचीत जारी

बता दें कि अनुबंध में शामिल किए गए चार खिलाड़ी टिम साउथी (सेवानिवृत्त), ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और जोश क्लार्कसन की जगह लेंगे। वहीं, नई लिस्‍ट में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सीफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे कई दिग्‍गजों का नाम ही नहीं है। बताया जा रहा है कि न्‍यूजीलैंड इन्‍हें सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट में शामिल नहीं करेगा। इनसे आकस्मिक खेल अनुबंध को लेकर बातचीत चल रही है।

न्यूजीलैंड की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग।