8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोकीन का नशा करते पकड़े गए इस क्रिकेटर पर लगा बैन

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को कोकीन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जनवरी 2024 में वेलिंगटन के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए घरेलू टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हुए पाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डग ब्रेसवेल को कोकीन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट से एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनवरी 2024 में वेलिंगटन के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए घरेलू टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद 34 वर्षीय खिलाड़ी को प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते पाया गया। उस मैच में ब्रेसवेल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लेने के साथ बल्‍ले से महज 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए और दो कैच भी पकड़े थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से अी उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

पहले दी गई थी तीन महीने की सजा

स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने पुष्टि की कि ब्रेसवेल ने प्रतियोगिता के बाहर कोकीन का सेवन किया और मैच में उनके प्रदर्शन से इसका कोई संबंध नहीं था। नतीजतन, उन्हें शुरू में तीन महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में घटाकर एक महीने कर दिया गया। ये सजा उन्‍हें अप्रैल 2024 तक के लिए दी गई थी। इसका मतलब है कि ब्रेसवेल पहले ही अपना निलंबन पूरा कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने जताई निराशा 

इस मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने निराशा व्यक्त की। उन्‍होंने कहा कि डग इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता है। वह हमारी अपेक्षाओं के बारे में पूरी तरह से जानता है। इस वजह से हम उसे आगे बढ़ने के लिए समर्थन प्रदान करना जारी रखेंगे। बता दें कि ब्रेसवेल ने 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से 28 टेस्ट, 21 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग