
World Cup 2023 से पहले टीम को बड़ा झटका, इस स्टार पेसर के अंगूठे में फ्रैक्चर, अब करानी होगी सर्जरी।
ICC Cricket World Cup 2023 से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन पहले ही चोटिल हैं, जो विश्व कप के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कीवी टीम के स्टार पेसर टिम साउदी भी चोट से पूरी तरह से नहीं उभर सके हैं। उन्हें अब वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी करानी होगी। 28 सितंबर तक उनके वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड टिम साउदी की विश्व कप 2023 के लिए उपलब्धता पर फैसला अगले सप्ताह तक कर सकता है। टिम साउदी को ये चोट न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी थी। बताया जा रहा है कि साउदी के अंगूठे की हड्डी डिसलोकेट हो गई है और फ्रैक्चर के कारण उन्हें सर्जरी करानी होगी। लॉर्ड्स में शनिवार को आखिरी एकदिवसीय में साउदी के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
बोर्ड ने जानकारी दी है कि 34 वर्षीय साउदी का वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चयन डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद होगा। इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं। कोच गैरी स्टीड ने उम्मीद जताई है कि साउदी समय पर फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा है कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी सर्जरी अच्छी होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि टिम साउदी के दाहिने अंगूठे में पिन या स्क्रू डाले जाएंगे। इसके बाद यह देखा जाएगा कि वह दर्द को सहन कर पा रहे हैं या फिर नहीं। इसके साथ ही प्रशिक्षण और मैदान पर लौटते वक्त उनके घाव का प्रबंधन किया जाएगा।
Published on:
20 Sept 2023 02:53 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
