23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NZ vs ENG 3rd Test Live Streaming: भारत का सूपड़ा साफ करने वाली न्यूजीलैंड का अंग्रेज करेंगे सफाया? जानें कहां देखें लाइव

New Zealand vs England 3rd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में 14 दिसंबर से भारतीय समयानुसार 3ः30 AM बजे से खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें एक बार फिर भिड़ंत को तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। मेहमान इंग्लैंड ने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर लिया हैं। वहीं, न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप से बचने के लिए हरहाल में तीसरा मुकाबला जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट 8 विकेट और दूसरा 323 रन से जीता था।

यह भी पढ़ें- AUS vs IND 3rd Test Live Streaming: गाबा में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव

न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का पलड़ा न्यूजीलैंड पर हमेशा से ही भारी रहा है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच कुल 114 टेस्ट खेले गए। इसमें इंग्लैंड ने 54 और न्यूजीलैंड ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि दोनों टीमों के बीच कुल 47 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

न्यूजीलैंड में भी इंग्लैंड का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ शानदार रहा है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के साथ उसके घरेलू मैदान पर कुल 55 टेस्ट खेले। इन मुकाबलों में इंग्लैंड ने 21 और न्यूजीलैंड ने 7 मैच में जीत दर्ज की, जबकि दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ रहे।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट किस समय शुरू होगा?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3ः30 बजे से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का प्रसारण कहां किया जाएगा?

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का प्रसारण टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइव वीडियो और सोनी लिव के ऐप के साथ साथ वेबसाइट पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिला नया कोच, जेम्स पैमेंट को यह दिग्गज करेगा रिप्लेस

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ'रुरके, मिशेल सैंटनर, जैकब डफी, विल यंग।

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, शोएब बशीर, रेहान अहमद, ओलिवर रॉबिन्सन, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, ओली स्टोन।