17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEWS BALL: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा भारत, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 ( World Cup Cricket 2019 ) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ( Team India ) न्यूजीलैंड से हार गई है।

2 min read
Google source verification
NEWS BALL

NEWS BALL: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा भारत, एक क्लिक में देखिए खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

1-WC के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा भारत

221 रनों पर ढेर हुई भारतीय क्रिकेट टीम

रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने खेली 77 की जुझारू पारी

महेंद्र सिंह धोनी ने खेली 49 रन की पारी

हेनरी ने तीन और बोल्ट ने दो विकेट लिए


2-4 दर्शकों को ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम से बाहर निकाला

राजनीतिक संदेश वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे दर्शक

भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान हुई घटना

विश्व कप में राजनीतिक संदेश को स्वीकार नहीं करेंगे

ICC ने शुरूआत में की थी विरोध रोकने की कोशिश


3-WC में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर सेमीफाइनल मैच होगा

चौथी बार फाइनल खेलने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड

सात बार विश्व कप का फाइनल खेल चुका है AUS

पांच बार विश्व कप का खिताब जीत चुका है AUS


4-इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट का बयान

मिशेल स्टार्क से निपटने के लिए होमवर्क पूरा- रूट

पिछले मैच में स्टार्क ने की थी अच्छी गेंदबाजी

टूर्नामेंट के 9 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं स्टार्क

कमिंस और बेहरनडॉर्फ ने 13 और 9 विकेट लिए

शमी को नहीं खिलाने पर भड़के उनके कोच, बोले- मेरा आंकलन साफ तौर पर गलत साबित हुआ

5-लियाम प्लंकेट ने की आईपीएल की तारीफ

IPL की वजह से खिलाड़ियों ने दबाव झेलना सीखा

सेमीफाइनल मैच के दवाब को लेकर बोले प्लंकेट

'मायने यह रखता है कि आप दबाव से कैसे जूझते हैं'

दबाव झेलना बुरी चीज नहीं है - लियाम प्लंकेट


6-स्लेजिंग को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly ) का बड़ा बयान

मेरी टीम नहीं कर पाती थी स्लेजिंग - गांगुली

मेरी टीम में 'बहुत सारे जेंटलमैन' थे - सौरव गांगुली

स्लेजिंग को गलत मानते थे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

लक्ष्मण और सचिन भी नहीं कर सकते थे स्लेजिंग


7- रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) को लेकर मांजरेकर और वॉन में विवाद बढ़ा

मांजरेकर ने माइकल वॉन को ट्विटर पर ब्लॉक किया

वॉन ने मांजरेकर से अनब्लॉक करने की अपील की

एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भेजा संदेश

माजरेकर ने जडेजा को कहा था बिट्स एंड पीसेज क्रिकेटर

World Cup 2019 : बल्लेबाजों ने किया बेड़ागर्क, टीम इंडिया 18 रन से हारी, न्यूजीलैंड फाइनल में

8-गोल्फ में स्कॉटिश ओपन में गगनजीत से उम्मीदें

चौरसिया पहली बार विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ेंगे

नार्थ बेरविक के रेनासां क्लब में खेला जाना है स्कॉटिश ओपन

भुल्लर का दुबई आयरिश ओपन में खराब प्रदर्शन रहा

रोली मैक्लोर तीन साल में दूसरी बार इस टूर्नामेंट में उतरेंगे


9-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दूती चंद को बधाई दी

स्वर्ण पदक को देश के लिए अपार गर्व का क्षण कहा

मोदी ने एक असाधारण एथलीट की असाधारण उपलब्धि

समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर में स्वर्ण जीता

संबंधित खबरें

अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11.32 सेकेंड का समय निकाला

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया


10-बेंगलुरू ने अल्बर्ट के साथ करार को 1 साल के लिए बढ़ाया

सेरान 2019-20 सीजन तक बेंगलुरू के साथ बने रहेंगे

आगामी सीजन तक टीम के साथ बने रहेंगे सेरान

स्पेन में ट्रायल के बाद बेंगलुरू की टीम से जुड़े थे सेरान

सेरान ने बेंगलुरु के लिए अब तक कुल 17 मैच खेले