16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को बैक-टू-बैक 2 झटके, BCCI ने इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर, जानें किसे मिली एंट्री

Nitish Kumar Reddy Arshdeep Singh Ruled Out: BCCI ने मैनचेस्‍टर में 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट से अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया है। वहीं, बोर्ड ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को चोट के चलते बाकी बची सीरीज से बाहर कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 21, 2025

Nitish Kumar Reddy Arshdeep Singh Ruled Out

Team India (Photo Credit- BCCI)

Nitish Kumar Reddy Arshdeep Singh Ruled Out: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया को बैक-टू-बैक दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पिछले हफ़्ते ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके लगाने पड़े। इस बीच यह भी पुष्टि हो गई है कि नीतीश कुमार रेड्डी अब बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं। नीतीश को जिम करते समय घुटने में चोट लग गई थी।

भारत को अर्शदीप की कमी, चौथे टेस्ट से पहले नीतीश को झटका

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्शदीप सिंह को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि नीतीश कुमार रेड्डी अपने बाएं घुटने में चोट लगने के बाद भारत वापस जाएंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

रिपोर्टों में रविवार को दावा किया गया था कि 20 जुलाई को ही जिम में प्रशिक्षण के दौरान नीतीश घायल हो गए थे। बाद में ऑलराउंडर को स्कैन के लिए ले जाया गया और जांच के बाद पता चला कि उनके घुटने में लिगामेंट क्षति हुई है। बीसीसीआई की ओर से अंशुल कंबोज को जोड़ने की पुष्टि की गई है।

बदलाव के साथ भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।