
नई दिल्ली। भारत की अंडर 19 क्रिेकेट टीम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया को हराते हुए नया इतिहास रच दिया। रिकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। क्रिकेटप्रेमी अंडर 19 क्रिकेटरों के परिवारवालों को बधाई दे रहे हैं। बधाई के इसी सिलसिले में एक नई बात सामने आई। इस टूर्नामेंट में भारत को चैंपियन बनाने में बिहार के दो क्रिकेटरों की बड़ी भूमिका है। समस्तीपुर जैसे छोटे जिले से ताल्लुक रखने वाले अनुकूल रॉय के साथ-साथ टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ भी बिहार के रहने वाले हैं। पृथ्वी का पैतृक निवास बिहार का गया जिला है।
नौकरी की तलाश में मुंबई पहुंचा था परिवार
नौकरी की तलाश में बिहार के युवा देश क्या दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुके है। ऐसे ही पृथ्वी के पिता पंकज भी अपनी जवानी में मायानगरी (मुंबई) गए थे। मुंबई में बेहतर काम मिलने के बाद पंकज मुंबई के ही होकर रह गए। हालांकि पंकज के पिता अब भी बिहार में रहते हैं।
दादा जी बिहार में चलाते है दुकान
पृथ्वी के दादा जी अशोक गुप्ता आज भी मानपुर के शिवचरण लेन में बालाजी कटपीस नाम के कपड़े की दुकान चलाते हैं। अशोक अपने पोते की कामयाबी से काफी खुश है। उनको जानने वाले उन्हें घर आकर बधाई दे रहे हैं। बता दें कि कप्तान पृथ्वी ने टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। पृथ्वी सबसे कम उम्र में इस ट्रॉफी को जीतने वाले कप्तान भी बने।
अनुकूल का प्रदर्शन रहा काबिलेतारीफ
बिहार के एक लाल ने टूर्नामेंट में अपने धार दिखाई तो दूसरे लाल ने अपनी फिरकी सबको नचाया। जी हां अंडर 19 का वर्ल्ड कप क्रिकेट सर्वाधिक 14 विकेट लिए लेने वाले अनुकूल के माता-पिता समस्तीपुर में रहते है। अनुकूल के पिता सुधाकर रॉय समस्तीपुर जिला कोर्ट में वकालत करते हैं। इन दोनों बिहारी लाल पर पूरे देश को गर्व है ।
Published on:
04 Feb 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
